देशभर की महिलाओं के पास बड़ा मौका, मोदी सरकार शुरू करने जा रही ये ट्रेनिंग; लाखों में होगी कमाई
मोदी सरकार देशभर में महिलाओं की आय बढ़ाने के प्लान पर काम कर रही है। यही वजह है कि अब महिलाओं को डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स वित्तीय प्रबंधन ऑनलाइन सेवा फूड इंडस्ट्री आधुनिक कृषि ड्रोन तकनीक हेल्थ केयर सप्लाई चेन लाजिस्टिक जैसे क्षेत्र में काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन कोर्स में कुशल बनने के बाद महिलाओं की आय में इजाफा होना लाजिमी है।

जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए यूं तो केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन अब कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए कमर कसी है।
दोनों मंत्रालयों ने तय किया है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आवश्यक विधाओं में कौशल प्रशिक्षण देकर कार्य-कुशलता बढ़ाई जाए। इसके लिए नए सिरे से पाठ्यक्रम भी तैयार किए जाएंगे।
लखपति दीदी की श्रेणी में अधिक महिलाओं को शामिल करने का प्रयास
सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जा सके। विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों से इतर पहली बार महिलाओं को फोकस करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय साझा प्रयास करने जा रहे हैं।
देशभर में 90.87 लाख स्वयं सहायता समूह
सूत्रों ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, देशभर में वर्तमान में 90.87 लाख स्वयं सहायता समूह संचालित हैं, जिनसे 10.05 करोड़ महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं। वह विभिन्न प्रकार के कार्य कर रही हैं, जिनसे उनकी आय हो रही है।
महिलाओं की आय बढ़ाने पर जोर
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तमाम मंत्रालयों के सहयोग से दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यक्रम शुरू किए। लखपति दीदी योजना पर जोर दिया तो एक करोड़ से अधिक महिलाओं की वार्षिक एक आय एक लाख को पार कर गई। सरकार का मानना है कि यदि स्वयं सहायता समूहों में काम कर रही इन महिलाओं की कार्य-कुशलता को बढ़ा दिया जाए तो इनकी आय बढ़ना भी स्वाभाविक है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
इन विषयों को मिलेगी ट्रेनिंग
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय मिलकर ट्रेनिंग कंटेंट और पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। इसमें डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स, वित्तीय प्रबंधन, ऑनलाइन सेवा, फूड इंडस्ट्री, आधुनिक कृषि, ड्रोन तकनीक, हेल्थ केयर, सप्लाई चेन, लाजिस्टिक जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जो महिलाओं की क्षमता को इतना विकसित कर सकते हैं कि वह अपने समूह के कारोबार को बढ़ाने के साथ ही आय भी बढ़ा सकें।
देशभर में होगी ट्रेनिंग
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास मंत्रालय द्वारा देशभर में बनाए गए केंद्र पर चलाए जाएंगे। सरकार का विचार यह भी है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सदस्यों को भी इसका प्रशिक्षण दिलाया जाए कि वह इन महिलाओं का मार्गदर्शन कैसे करेंगे कि वह अधिक से अधिक संख्या में लखपति दीदी बन सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।