Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम का कार्यभार संभालते ही इन तीन अहम लोगों को PM मोदी ने किया था फोन, यह था कारण

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 10 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह एवं एचडी देवगौड़ा को फोन किया तथा उनका आशीर्वाद मांगा । मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । उनके साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों सहित कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था।

    Hero Image
    मोदी ने प्रतिभा पाटिल, मनमोहन और देवेगौड़ा को फोन कर आशीर्वाद मांगा (Image: ANI)

    नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह एवं एचडी देवगौड़ा को फोन किया तथा उनका आशीर्वाद मांगा।

    सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह कार्यभार संभालने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने उनसे बात की। मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों सहित कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवगौड़ा की पार्टी जदएस मौजूदा राजग सरकार का हिस्सा

    प्रतिभा पाटिल और मनमोहन सिंह दोनों संप्रग सरकार के दौरान क्रमश: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री थे, जबकि देवगौड़ा संयुक्त मोर्चा सरकार के दौरान प्रधानमंत्री थे, जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था। देवगौड़ा की पार्टी जदएस मौजूदा राजग सरकार का हिस्सा है और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी मोदी सरकार में इस्पात और भारी उद्योग मंत्री बनाए गये हैं।

    यह भी पढ़ें: India-Canada Relation: प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडाई पीएम को कुछ इस अंदाज में दिया जवाब, जस्टिन ट्रूडो ने दी थी बधाई

    यह भी पढ़ें:  Modi 3.0: Top 4 मंत्रालय में कोई परिवर्तन नहीं, शिवराज को कृषि, मनोहर लाल को ऊर्जा; किसे मिला कौन-सा मंत्रालय

    comedy show banner