Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक ब्रह्मोस चलेगा और...', ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिला रहे बिलावल भुट्टो को मिथुन दा की खरी-खरी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:23 PM (IST)

    भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो की चेतावनी पर कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहे तो भारत ब्रह्मोस चलाएगा। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि भारत बांध बनाकर उसमें 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे और फिर सुनामी आ जाएगी। मिथुन ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं है।

    Hero Image
    मिथुन चक्रवर्ती और बिलावल भुट्टो। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकता। दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से दी गई ताजा चेतावनी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    मिथुन ने मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खुफिया एजेंसी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा। उनका इशारा पाकिस्तान द्वारा भारत को धमकी देने की ओर था, खासकर सिंधु जल संधि के मुद्दे पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पर मिथुन चक्रवर्ती ने इस तरह से ली चुटकी

    मिथुन ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं थी, बल्कि बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर थी।

    बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि पर की थी टिप्पणी

    बिलावल भुट्टो की यह चेतावनी तब आई थी जब सिंध सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सिंधु नदी के पानी के मोड़ने को पाकिस्तान की संस्कृति और सभ्यता पर हमला बताया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिंधु नदी पर जल परियोजना पाकिस्तान की जल सुरक्षा के लिए खतरा है। बिलावल ने इसे भारत की मई महीने में हुई सैन्य हार से जोड़ते हुए चेतावनी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया गया, तो युद्ध हो सकता है।

    असीम मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की खोखली धमकी

    बिलावल की चेतावनी से पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी भारत को एक नई परमाणु धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर भारत के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो पाकिस्तान अपने परमाणु शस्त्रागार का इस्तेमाल कर सकता है और यदि भारत ने पानी का प्रवाह पाकिस्तान की ओर मोड़ा, तो वह भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा।

    इसपर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की इस नई परमाणु धमकी से उसके परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं, और भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगा।

    ये भी पढ़ें: 'सिंधु नदी पर बांध बना तो युद्ध होगा', असीम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टे की गीदड़भभकी