Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब मैं जिंदा हूं... 'लाश' उठाने की तैयारी के बीच अचानक खड़ा हुआ व्यक्ति; पुलिस भी रह गई सन्न

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    MP Dead Man Wakeup मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। एक व्यक्ति जिसे 6 घंटे पहले मृत मान लिया गया था अचानक उठ खड़ा हुआ। पुलिस को सूचना दी गई और शव उठाने की तैयारी चल रही थी तभी वह व्यक्ति बोला कि वह जिंदा है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

    Hero Image
    सड़क किनारे 6 घंटे तक 'लाश' की तरह पड़ा रहा व्यक्ति। फोटो- जेएनएन

    डिजिटल डेस्क, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया। लगभग 6 घंटे तक मृत पड़ा व्यक्ति अचानक से उठ खड़ा हुआ। उसे देखकर हर कोई चौंक गया। यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे पड़े व्यक्ति की सभी ने नब्ज देखी और उसे मरा हुआ मान लिया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। लगभग 6 घंटे बीत गए। गांव के लोग शव को उठाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक वो व्यक्ति उठकर खड़ा हो गया और कहा, "मैं अभी जिंदा हूं।"

    ग्रामीणों ने पुलिस को किया फोन

    यह घटना मध्य प्रदेश के सागर स्थित खुरई ग्रामीण पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। दोपहर के करीब पुलिस को सूचना मिली कि धनोरा से बंखिरिया जाने वाली सड़क के किनारे एक व्यक्ति पड़ा है। स्थानीय लोगों का दावा था कि सड़क किनारे पड़ा व्यक्ति कई घंटों से नहीं हिला है और शायद वो मर चुका है।

    मामले की सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज हुकुम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को ले जाने वाली गाड़ी भी मंगवा ली। घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात की और इसके बाद शव को उठाने का फैसला किया।

    उठ खड़ा हुआ व्यक्ति

    पुलिसकर्मी और गांव के लोग जैसे ही व्यक्ति के पास पहुंचे वो उठ खड़ा हुआ। उसने कांपते हुए कहा, "साहब मैं जिंदा हूं।" इतना सुनने के बाद न सिर्फ गांव वालों बल्कि पुलिस के भी होश उड़ गए। ऐसे में कई लोग डर से थर-थर कांपने लगे और फौरन वहां से भाग खड़े हुए।

    ग्रामीणों में डर का माहौल

    कुछ लोग हिम्मत करके व्यक्ति के पास गए और उसके हाथ-पैर रगड़ना शुरू किया। पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति ने बहुत शराब पी ली थी। नशे में धुत्त होने के कारण वो बाइक नहीं चला पा रहा था, इसलिए बाइक सड़क पर खड़ी करके जमीन पर लेट गया। नशा इतना ज्यादा था कि उसे घंटों तक होश नहीं आया।

    ग्रामीणों को काफी देर तक इस घटना पर यकीन नहीं आया। स्थानीय लोगों के अनुसार, "व्यक्ति को अचानक उठते और बोलते देखकर हमें लगा जैसे कोई डरावनी कहानी सच हो गई हो।" पुलिस ने व्यक्ति को सुरक्षित घर पहुंचा दिया है।

    यह भी पढ़ें- Nepal Protest: 36 साल के नौजवान की एक आवाज पर उबल पड़ा नेपाल, कौन है सुदन गुरुंग जिसने हिला दी ओली सरकार?