Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्लेड से गला रेता फिर डुपट्टे से...', बहन ने की लव मैरिज तो नाबालिग भाई ने जीजा के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट; भांजे को रेलवे ट्रैक पर फेंका

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 07:06 PM (IST)

    धौलपुर में ट्विंकल नाम की 22 साल की एक महिला और 11 महीने के उसके बच्चे का शव बरामद हुआ। इस कत्ल को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने महिला के नाबालिग भाई और जीजा को गिरफ्तार किया है। 

    Hero Image

    जीजा ने साले के साथ मिलकर किया साली का मर्डर

    जेएनएन, डिजिटल डेस्क। राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग भाई ने अपनी बहन और 11 महीने के भांजे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने परिवार की मर्जी के बिना इंटरकास्ट मैरिज की थी। इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार (23 जून, 2025) को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि 22 साल की ट्विंकल का शव एफसीआई गोदाम के पास मिला था, जबकि उसके 11 महीने के बेटे रुद्र का शव 17 जून, 2025 को रेल की पटरियों के पास मिला था। महिला के शव के पास एक बैग बरामद हुआ, जिसमें एक पर्ची थी। उस पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, जिसके जरिए आगरा के रहने वाले उसके पति दीपक से संपर्क किया गया। दीपक फिलहाल मध्य प्रदेश में रह रहा है।

    नाबालिग भाई ने ऐसे खेला खूनी खेल

    पुलिस का कहना है कि ट्विंकल ने लगभग दो साल पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर दीपक से इंटरकास्ट मैरिज की थी और ये दोनों मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में शिफ्ट हो गए थे। ट्विंकल के इस कदम से परिवार नाराज था तो वहीं, उसके नाबालिग भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसके मर्डर का प्लान बनाया।

    15 जून को ट्विंकल का भाई उससे मिलने के लिए होशंगाबाद पहुंचता है और परिवार से मिलाने के बहाने उसे ट्रेन में बैठाकर धौलपुर लेकर आ जाता है। यहां पहुंचने के बाद ट्विंकल का जीजा मिथुन भी उससे मिलता है, जिसके बाद ये लोग उसे एक सुनसान जगह पर लेकर जाते हैं।

    ब्लेड से काटा ट्विंकल का गला और बच्चे को फेंका रेल की पटरियों पर

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "इसके बाद दोनों ने कथित तौर पर ब्लेड से उसका गला काटा साथ ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उन्होंने बच्चे का भी गला घोंट दिया और उसके शव को रेलवे पटरियों पर रख दिया।" फिलहाल पुलिस ने ट्विंकल के जीजा और नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक मुनेश मीना ने बताया कि मिथुन को सोमवार को अदालत में पेश किया गया और उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: 'तुम्हारी पत्नी से बता दूंगी...', बार-बार करती रही ब्लैकमेल; हदें पार हुई तो शख्स ने पार्क में खेला खूनी खेल