Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 उच्च न्यायालय में 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को किया गया प्रदोन्नत, कानून मंत्रालय के विभाग ने जारी की अधिसूचना

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 03:31 PM (IST)

    कानून मंत्रालय के न्याय विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। इनमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय मद्रास उच्च न्यायालय बंबई उच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय शामिल है।

    Hero Image
    चार उच्च न्यायालय में 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को किया गया प्रदोन्नत

    नई दिल्ली, पीटीआई। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को 4 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। इसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 10 और दिल्ली उच्च न्यायालय के एक सहित 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को शुक्रवार को चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंबई उच्च न्यायालय में चार जजों को बनाया गया स्थायी न्यायाधीश

    कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अलग अधिसूचना में कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीश को न्यायाधीश और बंबई उच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया है।

    दिल्ली और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की प्रदोन्नति

    मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी भी दी गई है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 और दिल्ली हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश को उन्हीं हाई कोर्ट में प्रोन्नत करके स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। आपको बता दें, अतिरिक्त न्यायाधीशों को न्यायाधीश और स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले दो सालों के लिए नियुक्त किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: Vijay Mallya को सुप्रीम कोर्ट से झटका, आर्थिक अपराधी घोषित करने को लेकर हो रही सुनवाई के खिलाफ याचिका खारिज

    Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, होली के छुट्टी के बाद होगा बेंच का गठन