Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: किसान की बेबसी देख शिवराज सिंह ने फोन पर की बात, कहा- नुकसान की होगी भरपाई

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:40 AM (IST)

    मानसून से पहले महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है। मूसलाधार पानी में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसा ही एक वी ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। फाइल फोटो

     नई दिल्ली, जेएनएन: इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक किसान की बेबसी को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी भावुक हो गए। उन्होंने किसान से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में किसान हाथों से भारी बारिश में अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के कई जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को बयां करता है।

    यह भी पढ़ें- एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

    वीडियो देख भावुक हुए शिवराज

    दरअसल, वीडियो में दिख रहे किसान गौरव पंवार अपनी मूंगफली की फसल लेकर वाशिम के बाजार में आए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते जब उनकी मेहनत की कमाई नष्ट होने लगी तो बेबस होकर वह हाथों से फसल को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे।

    शिवराज ने शेयर किया पोस्ट

    शिवराज चौहान ने एक्स पर पंवार के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा भी किया। किसान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। शिवराज ने पोस्ट किया-

    महाराष्ट्र के किसान गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया। असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया।

    शिवराज ने महाराष्ट्र सीएम से की बात

    शिवराज चौहान ने किसान से कहा, "चिंता मत करो। मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कृषि मंत्री से बात की है। मैंने कलेक्टर से भी बात की है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपको और आपके परिवार को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।"

    यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की हुई फजीहत, दिल्ली से पटना जाने वाले विमान का AC खराब; पसीना पोंछते दिखे लोग