Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री बालाजी को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ी

    कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। MP/MLA चेन्नई की विशेष अदालत ने जेल अधिकारियों को सुनवाई के लिए उक्त तिथि पर बालाजी को पेश करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बालाजी के कई करीबियों के घर पर ED ने छापा मारा था। ED ने पूछताछ के लिए सेंथिल बालाजी को भी हिरासत में लिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 25 Aug 2023 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री बालाजी को नहीं मिली राहत

    चेन्नई, एएनआई। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। MP/MLA, चेन्नई की विशेष अदालत ने जेल अधिकारियों को सुनवाई के लिए उक्त तिथि पर बालाजी को पेश करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉब घोटाला मामले में गिरफ्तार

    इससे पहले भी जस्टिस एएस बोपन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली बालाजी की याचिका खारिज करते हुए कैश फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी। 

    सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल हुए थे भर्ती

    बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री बालाजी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 14 जून को गिरफ्तार कर चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 15 जून को मद्रास उच्च न्यायालय ने उनकी पसंद के निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने की अनुमति दी थी। बाद में उन्हें तमिलनाडु सरकार के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से अलवरपेट के कावेरी अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी की सलाह दी थी।