Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाल एयरबेस से शुरू हुई मिग-21 की विदाई, वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने भरी फाइटर जेट में उड़ान

    भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के नाल एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान को औपचारिक विदाई दी। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मिग-21 में उड़ान भरकर इसे भावुक विदाई दी। उन्होंने कहा कि मिग-21 ने छह दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिग-21 के स्थान पर तेजस को लाया गया है जिसे मिग-21 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    मिग-21 के स्थान पर तेजस को लाया गया है (फोटो: @IAF_MCC)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। भारतीय वायुसेना के सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 की औपचारिक विदाई राजस्थान के नाल एयरबेस से शुरू हो गई है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने मिग-21 में उड़ान भरकर इस विमान को भावुक विदाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान के बाद उन्होंने कहा कि मिग-21 ने वायुसेना में छह दशकों से अधिक समय तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 1995 में तेजपुर में पहली बार मिग-21 उड़ाने का अनुभव भी साझा किया। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि मिग-21 के स्थान पर तेजस को लाया गया है, जो मिग-21 के डिजाइन पर आधारित है और मिराज से भी प्रेरणा ली गई है।

    उन्होंने तेजस को मिग-21 का उत्तराधिकारी मानते हुए कहा कि विमानों का करार हो चुका है और एक नया करार भी शीघ्र होने वाला है। बता दें कि मिग-21 की आखिरी दो स्क्वाड्रन (36 मिग-21) नाल एयरबेस पर तैनात हैं। 19 सितंबर को मिग-21 पूरी तरह सेवानिवृत्त हो जाएगा। इसका मुख्य विदाई कार्यक्रम चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सम्मान, ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू समेत 9 सैनिक वीर चक्र से सम्मानित