Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सम्मान, ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू समेत 9 सैनिक वीर चक्र से सम्मानित

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:32 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में वीरतापूर्ण योगदान के लिए नौ वायु सेना अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित किया। इन जांबाज जवानों में लड़ाकू पायलट शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों के ठिकानों और सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया। सम्मानित होने वालों में ग्रुप कैप्टन रणजीत सिंह सिद्धू मनीष अरोड़ा अनिमेष पाटनी कुणाल कालराविंग और अन्य शामिल हैं।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर के जांबाजों को सम्मान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राष्ट्र की सेवा में उनके बहादुर योगदान के लिए नौ भारतीय वायु सेना अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित किया।

    बता दें कि नौ भारतीय वायु सेना अधिकारियों वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। जिन जांबाज जवानों को सम्मानित किया गया है, उनमें लड़ाकू पायलट भी शामिल हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में आतंकवादी समूहों के मुख्यालयों और पड़ोसी देश की सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर चक्र से इन नौ जवानों को किया गया सम्मानित

    • ग्रुप कैप्टन (जीपी): रणजीत सिंह सिद्धू, मनीष अरोड़ा, अनिमेष पाटनी, कुणाल कालरा
    • विंग कमांडर (डब्ल्यूजी सीडीआर): जॉय चंद्रा
    • स्क्वाड्रन लीडर (स्क्वाड्रन लीडर): सार्थक कुमार, सिद्धांत सिंह, रिजवान मलिक
    • फ्लाइट लेफ्टिनेंट (एफएलटी एलटी): अर्शवीर सिंह ठाकुर ।