Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है', बजट में टैक्स छूट पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 02:44 PM (IST)

    केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश किया। इस टैक्स में सबसे अधिक फायदा मध्यम वर्गीय परिवार को मिलने की संभावना है। बजट में टैक्स स्लैब को लेकर बदलाव किया गया है। आज पेश हुए बजट में 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को पूरी छूट दी गई है। बजट की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर सराहना की है।

    Hero Image
    बजट में टैक्स छूट पर गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ की। (पीटीआई, फाइल फोटो )

    डिजिटल डिस्क, नई दिल्ली। Union Budget 2025:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पेश हुए बजट 2025 की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री ने केंद्रीय बजट 2025 में टैक्स कटौती की सराहना करते हुए कहा कि मिडिल क्लास पीएम मोदी के दिल में बसता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टैक्स स्लैब में बदलाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि आज पेश हुए बजट में 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को पूरी छूट दी गई है।

    जानिए क्या बोले गृहमंत्री

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।"

    वहीं, एक अन्य पोस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है।" इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारण को बधाई दी है।

    वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग को दी बड़ी राहत

    संसद में आज पेश हुए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई को टैक्स फ्री किया है। अगर 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी मिला लें, तो कुल 12.75 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: पोषण 2.0, सक्षम आंगनवाड़ी... बजट में महिलाओं के लिए क्या-क्या रहा खास, डिटेल में पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; बजट में स्वास्थ्य से जुड़े बड़े एलान