Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश सीमा से परिवहन को प्रवेश की अनुमति दे पश्चिम बंगाल सरकार: गृह मंत्रालय

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2020 04:40 PM (IST)

    गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार भारत-बांग्लादेश सीमाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं के परिवहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है।

    भारत-बांग्लादेश सीमा से परिवहन को प्रवेश की अनुमति दे पश्चिम बंगाल सरकार: गृह मंत्रालय

    नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर सीमा पार से आ रहे आवश्यक वस्तुओं के परिवहनों को राज्य में प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार भारत-बांग्लादेश सीमाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं के परिवहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी देरी के आवश्यक वस्तुओं के परिवहनो को प्रवेश की अनुमति दें और क्रॉस लैंड बॉर्डर को खोलने को लेकर रिपोर्ट आज ही भेजें। 

    गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में आवश्यक सामान लाने वाले ट्रक बॉर्डर क्रॉसिंग पर फंसे हैं। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पड़ोसी देशों के साथ संधियों के तहत सीमा पार भूमि व्यापार के लिए वाहनों की आवाजाही को नहीं रोकेगा। आवश्यक वस्तुओं की सीमा पार आवाजाही को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की एकतरफा कार्रवाई के बड़े अंतरराष्ट्रीय परिणाम होंगे।

    गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 से ऊपर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तफ से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में कोरोना से मौत की संख्या 218 बताया गया है। केंद्र के अनुसार, राज्य में अबतक कोरोना के 1259 मामले सामने आए हैं, जिनमें 218 की मौत हुई है जबकि 133 लोग ठीक हो चुके हैं।

     

    वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49 हजार के ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारीताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 49,391 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 33,514 मरीजों का इलाज चल रहा है। 14,182 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं और 1694 लोगों की मौत हो गई है।