92 सीरीज से आए मैसेज तो रहें सावधान, यह नंबर पाकिस्तान का है; साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
लॉटरी जीतने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में आने वाले संदेश पाकिस्तान से हैं। 92 की सीरीज पाकिस्तान की है। साइबर पुलिस को मिल रही शिकायतों में लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगे गए हैं।

भोपाल, राज्य ब्यूरो। लॉटरी जीतने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी की जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में आने वाले संदेश पाकिस्तान से हैं। 92 की सीरीज पाकिस्तान की है। साइबर पुलिस को मिल रही शिकायतों में लॉटरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगे गए हैं। इनसे सावधान रहने की एडवाइजरी राज्य साइबर सेल ने जारी की है।
लॉटरी के नाम पर अंतरराष्ट्रीय ठगी पर साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राज्य साइबर सेल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश चौधरी ने बताया कि साइबर अपराधी अंतरराष्ट्रीय नंबरों से वाट्सएप पर मैसेज भेज रहे हैं कि एक लकी ड्रा में 25 लाख रुपये की लॉटरी आपने जीती है। इनमें ब़़डी संख्या पाकिस्तान से किए जाने वाले मैसेज की है।
मैसेज में कहा जाता है कि दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर राशि प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया पूर्ण करें। दिए गए मोबाइल नंबर पर वाट्सएप कॉल करने के दौरान प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करने को कहा जाता है। यह प्रक्रिया कुछ हफ्तों तक भी जारी रहती है। इस दौरान लॉटरी की राशि बढ़ने या अन्य बहाने से और राशि ट्रांसफर करवाई जाती है। व्यक्ति को ठगी का एहसास होने पर जब राशि वापस मांगी जाती है तो मोबाइल नंबर बंद कर लिया जाता है।
लॉटरी के झांसे में न आएं
साइबर पुलिस की ओर से बताया गया कि किसी भी संस्था की तरफ से सामान्यत: इस प्रकार की कोई लॉटरी नहीं निकाली जाती है। न ही इस तरह की प्रक्रिया से लॉटरी की राशि मिल सकती है। ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या मेल पर प्राप्त प्रलोभनों पर विश्वास न करें। इस तरह के मैसेज या कॉल की भाषा व्यवहारिक रूप से व्यवसायिक नहीं होती तथा वर्तनी व व्याकरण की गलतियां होती हैं। कोई भी कंपनी या संस्था राशि ट्रांसफर के लिए नहीं कहती।
वास्तविक कंपनियों का बैंक अकाउंट कंपनी या संस्था के नाम से करंट अकाउंट होता है। किसी भी प्रकार के इनाम या लॉटरी की राशि के लिए उस राशि से ही सभी प्रकार के टैक्स काटकर जीती गयी राशि विजेता को दी जाती है। यदि किसी के साथ इस प्रकार का अपराध हो तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में या ुु.बअमीबिैिसी.र्यप.ैह अथवा टोल फ्री नंबर 155260 पर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।