Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cyrus Mistry Death: हादसे के ठीक पांच सेकेंड पहले 'ड्राइवर' ने लगाया था ब्रेक, मर्सिडीज ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 06:19 PM (IST)

    मर्सिडीज (Mercedes) ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री के कार हादसे पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली जानकारी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री के कार हादसे पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है।

    मुंबई, एजेंसी। लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री के कार हादसे पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क के डिवाइडर से टकराने से पांच सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) के विशेषज्ञों का एक दल सोमवार को हांगकांग से कार का निरीक्षण करने के लिए मुंबई का दौरा करने वाला है।

    इस बीच, जर्मन वाहन निर्माता ने अपने बयान में कहा कि वह कार हादसे की जांच में अधिकारियों को सहयोग कर रहा है। वह अधिकारियों से अपना निष्कर्ष साझा करेगा। मालूम हो कि रविवार को इस कार हादसे में साइरस मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई। साइरस मिस्‍त्री की मर्सिडीज कार पालघर जिले में सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी। अनाहिता पंडोले (55) जो कार चला रही थीं उनको और उनके पति डेरियस पंडोले (60) को हादसे में गंभीर चोटें आईं।

    अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुजरात से मुंबई लौटते वक्‍त यह हादसा सूर्या रिवर ब्रिज पर हुआ था। मर्सिडीज-बेंज की ओर से पुलिस को सौंपी गई अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइडर से टकराने के कुछ सेकंड पहले कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्‍त कार की गति 89 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

    रिर्पोट में कहा गया है कि दुर्घटना यानी डिवाइडर से टकराने के पांच सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे। पाटिल ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि दुर्घटना के बाद कार में चार एयर बैग खुले थे। इनमें तीन ड्राइवर की सीट और एक बगल की सीट वाले एयरबैग शामिल थे। हांगकांग से कार का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को एक टीम मुंबई का दौरा करने वाली है। इसकी रिपोर्ट के बाद कार निर्माता फाइनल रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।