Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद मेघालय प्रशासन का बड़ा फैसला, पर्यटकों को करना होगा ये काम; नहीं तो लगेगा जुर्माना

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:30 PM (IST)

    मेघालय में पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूर्वी खासी हिल्स जिले में गाइड रखना अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद आया है। उपायुक्त रोसेटा एम कुरबाह ने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। अनिवार्य गाइड सेवाएं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद करेंगी।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद मेघालय प्रशासन का बड़ा फैसला। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, शिलांग। पर्यटकों की सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से मेघालय में अधिकारियों ने पूर्व खासी हिल्स जिले में आगंतुकों के लिए गाइड रखना अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के एक महीने बाद आया है, जिसकी योजना उनकी पत्नी ने राज्य के सोहरा क्षेत्र में अपने हनीमून के दौरान बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी खासी पवर्तीय जिले की उपायुक्त रोसेटा एम कुरबाह ने एक आदेश में कहा कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए, अब सभी पर्यटकों के लिए क्षेत्र में पर्वतारोहण के दौरान पंजीकृत गाइड की सेवाएं लेना अनिवार्य है।

    अतिथियों में गाइड सेवाएं रखना अनिवार्य

    उन्होंने कहा कि अनिवार्य गाइड सेवाएं न केवल आगंतुकों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, बल्कि इससे अलग-थलग क्षेत्रों में खो जाने, चोट लगने या आपराधिक गतिविधियों का शिकार होने जैसी घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी।

    प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?

    उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया है। पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा तथा उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भरना पड़ सकता है या उन्हें विभिन्न मार्गों पर जाने से रोका जा सकता है।

    प्रशासन ने निर्देश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिक प्रशिक्षित गाइड तैनात करने तथा स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करने की भी योजना बनाई है।

    यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी का होगा NARCO Test? राजा रघुवंशी के भाई ने कहा- 'मर्डर का मोटिव तो...'

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: सोनम के गहने, लैपटाप और पेनड्राइव जब्त, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब खुलेंगे कई नए राज