Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: सोनम के गहने, लैपटाप और पेनड्राइव जब्त, राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब खुलेंगे कई नए राज

    इंदौर में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली। एसआईटी ने सिलोम जेम्स के ससुराल से राजा और सोनम के गहने लैपटॉप पेनड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। ये चीजें सिलोम ने हीराबाग स्थित फ्लैट से चुराकर अपने ससुराल में छुपाई थीं। पुलिस ने सिलोम को घर ले जाकर पूछताछ की जिसके बाद उसने सामान के बारे में बताया।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:08 AM (IST)
    Hero Image
    राजा रघुवंशी हत्याकांड एसआईटी को मिली बड़ी सफलता। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआइटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआइटी ने ब्रोकर सिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल से सोनम और राजा के गहने, लैपटाप, पेनड्राइव और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।

    हत्या के 37 दिन बाद एसआइटी को अब तक के सबसे अहम सबूत हाथ लगे हैं। एसआइटी महालक्ष्मीनगर निवासी सिलोम जेम्स को रविवार दोपहर रतलाम की मंगलमूर्ति कालोनी में लेकर पहुंची थी। यहां सिलोम के ससुर मनोज गुप्ता (म्युच्युअल फंड एडवाइजर) रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईटी की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

    एसआइटी सदस्य एसआइ एंथनी खोंगसिट, एसआइ करण पचुआ ने रतलाम पुलिस की मदद से दबिश दी। करीब आधे घंटे चली छानबीन के बाद टीम ने मनोज के घर से एक लैपटाप, पेनड्राइव, आपत्तिजनक दस्तावेज और सोने के गहने जब्त कर लिए।

    एसआइटी का दावा है कि गहने राजा रघुवंशी और सोनम के ही हैं जो सिलोम ने हीराबाग स्थित फ्लैट से चुरा कर ससुराल में छुपा दिए थे। एसआइटी पिछले 37 दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। सोनम और राजा का दो बार पुलिस रिमांड भी ले चुकी थी। पत्नी को लेकर आभूषण छुपाने रतलाम गया था सिलोम राजा की हत्या के बाद सोनम 30 मई को हीराबाग स्थित फ्लैट में रुकी थी।

    8 जून को हुई थी सोनम की गिरफ्तारी

    फ्लैट ग्वालियर के ठेकेदार लोकेंद्र तोमर की बहुमंजिला इमारत में है। सिलोम ने इसका राजा हत्याकांड के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की से किराये का अनुबंध किया था। 8 जून को सोनम गाजीपुर (उप्र) में गिरफ्तार हो गई।

    10 जून को लोकेंद्र और सिलोम ने चौकीदार बलवीर अहिरवार की सहायता से फ्लैट का सामान निकाल लिया। एक बैग सिलोम ने जला डाला। पिस्टल पलासिया स्थित नाले में फेंक दी। गहने, लैपटाप ससुर मनोज गुप्ता के घर में छुपा दिए। सिलोम अभी तक गुमराह कर रहा था। उसने कभी लोकेंद्र का नाम बताया तो कभी कहा फेंक दिए।

    शनिवार को सिलोम को घर लेकर पहुंची पुलिस

    शनिवार को एसआइटी अचानक इंदौर आई और सिलोम को घर लेकर पहुंची। यहां बंद कमरे में पूछताछ की गई। उसकी पत्नी सोनाली भी मौजूद थी। सिलोम टूट गया और कहा कि उसने सामान मनोज के घर में रखा है। एसआइटी रविवार को रतलाम पहुंची और सारा सामान जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान सोनाली और उसकी बहन भी मौजूद थीं। औद्योगिक पुलिस के मुताबिक मकान दस दिन से बंद था। मनोज व उनके परिजन कार्रवाई के दौरान मौजूद नहीं थे। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की है।

    यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: 'पुलिस के सामने कबूला जुर्म, लेकिन जज के सामने पलटे आरोपी'; राजा रघुवंशी केस में नया मोड़

    यह भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस के सामने जुर्म कबूल करने वाले आरोपी कोर्ट में पलटे और फिर...