Raja Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस के सामने जुर्म कबूल करने वाले आरोपी कोर्ट में पलटे और फिर...
Sonam Raghuwanshi इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने शिलांग कोर्ट में बयान देने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार उन्होंने थाने में अपराध कबूल किया था लेकिन कोर्ट में चुप्पी साध ली। 23 मई को राजा की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने सोनम राज कुशवाहा विक्की उर्फ विशाल आनंद और आकाश को गिरफ्तार किया है।

जेएनएन, इंदौर। Raja Raghuwanshi Murder Case: ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने शिलांग में कोर्ट के सामने चुप्पी साधते हुए बयान देने से इनकार कर दिया। जज ने जब पूछा कि क्या इस मामले में बयान देना चाहते हो, तो दोनों ने मना कर दिया।
पुलिस का कहना है कि भले ही आकाश व आनंद ने अपराध स्वीकार नहीं किया। कोर्ट में अपने बयान नहीं दिए, लेकिन थाने में पूछताछ के दौरान व क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान दोनों ने कैमरे के सामने अपना अपराध कबूला है। इसके अलावा अन्य पुख्ता सबूत भी मेघालय पुलिस के पास हैं।
23 मई को हुई थी राजा की हत्या
बता दें कि 11 मई को शादी के बाद 20 मई को राजा रघुवंशी पत्नी सोनम के साथ शिलांग में हनीमून पर गए थे। वहां राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शिलांग पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम और इंदौर से उसके प्रेमी राज कुशवाहा के अलावा सुपारी किलर विक्की उर्फ विशाल, आनंद और आकाश को गिरफ्तार किया है।
आकाश और आनंद को न्यायालय में किया गया पेश
पिछले दिन पुलिस आकाश और आनंद को अपराध कबूलनामा के लिए शिलांग में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सामने लेकर गई थी। एसआइटी प्रमुख हरबर्ट खरकोनगर ने बताया कि हम फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह के अपराध में पुलिस के पास मौजूद मटेरियल साक्ष्य भी अहम होते हैं।
जांच प्रक्रिया जैसे ही पूरी होगी, हम चार्जशीट पेश करेंगे। पुलिस की तैयारी सोनम, राज व विशाल को भी न्यायाधीश के समक्ष ले जाने की थी लेकिन आकाश व आनंद के कोर्ट में चुप्पी साध लेने से इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोका गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।