पंखे से लटकी मिली MBBS छात्रा की लाश, खौफनाक घटना से हॉस्टल में दहशत
केरल के एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है?

पीटीआई, कोच्चि। केरल के कलामस्सेरी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक एमबीबीएस छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा का शव पंखे से लटका मिला है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। जान गंवाने वाली छात्रा कासरगोड की रहने वाली थी। यहां एमबीबीएस तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
शनिवार रात का मामला
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे उसके हॉस्टल की सहेलियों ने पंखे से लटका शव देखा। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि उसके माता-पिता शनिवार को कॉलेज में उससे मिलने आए थे।
असल कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा कुछ मानसिक पेरशानी से जूझ रही थी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। खौफनाक कदम उठाने के पीछे के असल कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा जाएगा।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक...यहां रामसेतु के दर्शन, वीडियो पोस्ट कर PM मोदी ने कहा- यह ईश्वरीय संयोग
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तमिलनाडु में पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन, इस पुल को क्यों कहा जाता है इंजीनियरिंग का चमत्कार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।