मतुआ समुदाय पर टिप्पणी कर फंसी महुआ मोइत्रा, TMC की सांसद ने की सार्वजनिक माफी की मांग
अखिल भारतीय मतुआ महासंघ ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा मतुआ समुदाय के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। महासंघ ने मोइत्रा की निंदा और सार्वजनिक माफी की मांग की है क्योंकि उनके बयान से समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा समुदाय के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। मतुआ महासंघ बंगाल के मतुआ समुदाय का एक प्रमुख संगठन है।
महासंघ ने मोइत्रा की निंदा और सार्वजनिक माफी की मांग की है क्योंकि उनके बयान से समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ ने हाल ही में एक जनसभा में मतुआ समुदाय के मतदाताओं के भाजपा के प्रति झुकाव पर तंज कसा था।
अखिल भारतीय मतुआ महासंघ ने लिखा पत्र
कहा कि यह कैसा रवैया है जब कोई साल भर तृणमूल कांग्रेस के साथ रहता है और फिर चुनाव से पहले एक पारंपरिक हिंदू की तरह व्यवहार करता है? अखिल भारतीय मतुआ महासंघ, जिसका नेतृत्व तृणमूल की राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर करती हैं, ने मोइत्रा के बयान की कड़ी निंदा की।
मतुआ, एक पिछड़ा वर्ग हिंदू समुदाय, बांग्लादेश से शरणार्थी के रूप में बंगाल आया और नदिया तथा उत्तर 24 परगना जिलों में बसा। यह समुदाय 2019 के बाद से भाजपा का मजबूत वोट बैंक रहा है।
यह भी पढ़ें- पालतू कुत्ते की कस्टडी के विवाद में हाई कोर्ट ने महुआ मोइत्रा से पूछा- अदालत के बाहर क्यों नहीं सुलझा लेते मामला ?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।