पालतू कुत्ते की कस्टडी के विवाद में हाई कोर्ट ने महुआ मोइत्रा से पूछा- अदालत के बाहर क्यों नहीं सुलझा लेते मामला ?
सांसद महुआ मोइत्रा और अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राय के बीच हेनरी नाम के पालतू कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है। देहाद्राय ने इस विवाद को सार्वजनिक करने से रोकने के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। अदालत ने मोइत्रा से जवाब मांगा है और पूछा है कि दोनों पक्ष कुत्ते की कस्टडी का मामला अदालत के बाहर क्यों नहीं सुलझा लेते।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सांसद महुआ मोइत्रा के साथ हेनरी नाम के पालतू कुत्ते की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद को सार्वजनिक करने से रोकने के आदेश के खिलाफ वकील जय अनंत देहाद्राय ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
अदालत ने याचिका पर टीएमसी सांसद मोइत्रा से जवाब मांगा है। अदालत ने पूछा कि दोनों पक्ष कुत्ते की कस्टडी का विवाद अदालत के बाहर क्यों नहीं सुलझा पाए।
देहाद्राय की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील संजय घोष ने तर्क दिया कि मोइत्रा द्वारा दायर मुकदमे में कुत्ते की संयुक्त कस्टडी की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को सब्सिडी में तेजी लाने का दिया निर्देश, इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को मिलेगी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।