Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां वैष्णो देवी आरती की आनलाइन बुकिंग फुल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 13 Oct 2012 08:34 AM (IST)

    पवित्र नवरात्र में माता वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष व गुफा के बाहर सुबह-शाम होने वाली दिव्य व अटका आरती की आनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में तत्काल सुविधा लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ रहा है। आम दिनों में जहां प्रत्येक श्रद्धालु को गुफा के भीतर दर्शन के लिए

    कटड़ा, जागरण संवाददाता। पवित्र नवरात्र में माता वैष्णो देवी की पिंडियों के समक्ष व गुफा के बाहर सुबह-शाम होने वाली दिव्य व अटका आरती की आनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में तत्काल सुविधा लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम दिनों में जहां प्रत्येक श्रद्धालु को गुफा के भीतर दर्शन के लिए 16 हजार रुपये शुल्क देना पड़ता है, वहीं नवरात्र व कुछ खास दिनों में 21 हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं। दिव्य आरती में एक समय में केवल दस श्रद्धालु ही शामिल हो सकते हैं। जिन श्रद्धालुओं से 21 हजार रुपये लिया जाता है, उन्हें रहने व खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधा दी जाती है। साथ ही विशेष प्रसाद भी भेंट किया जाता है।

    वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के बाहर होने वाली अटका आरती में शामिल होने के लिए आम दिनों की तरह नवरात्र में भी प्रति श्रद्धालु एक हजार रुपये शुल्क लिया जाता है। अटका आरती मे एक समय में करीब सौ श्रद्धालु बैठकर पूजा का आनंद उठा सकते हैं। 16 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र के लिए दोनों आरतियों की आनलाइन बुकिंग हो चुकी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार नवरात्र में खूब भीड़ उमडे़गी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर