Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnatka News: मांड्या के मनमुल डेयरी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 11:41 AM (IST)

    Karnatka Fire News कर्नाटक से आग लगने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा कर्नाटक के मांड्या में हुई है। यह आग मांड्या के मनमुल डेयरी में लगी है। इस हादसे के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल कर्मचारी इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक के मांड्या में मनमुल डेयरी में लगी आग (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, कर्नाटक। कर्नाटक से आग लगने की खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के  मांड्या में मनमुल डेयरी में आग लग गई है। हादसे के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है। इसके अलावा, सूत्रों के मुताबिक, डेयरी में बॉयलर फटने की आशंका बताई जा रही है, जिससे आग भड़क गई।

    सूत्रों ने बताया कि आग लगने से मान मुल परिसर में घना धुआं फैल गया।

    इस रिपोर्ट को दर्ज करने के समय डेयरी के कर्मचारियों के साथ अग्निशामक आग बुझाने के काम में शामिल थे।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- 'आपकी वजह से हमारा आसमान सुरक्षित', पीएम मोदी ने Indian Air Force Day के मौके पर वायु सैनिकों को दी बधाई

    यह भी पढ़ें- Sikkim flash floods: सिक्किम में अब भी सेना के 14 जवान लापता, सभी सैनिकों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी