Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिपुर की महिलाओं ने निकाली रैली, असम में मारे गए तीन लोगों के लिए मांगा न्याय

    मणिपुर से कुकी और हमार समुदायों की दो महिला संगठनों ने चुराचांदपुर जिले में एक रैली की। रैली के दौरान महिला ने असम में पुलिस मुठभेड़ में तीन हमार शख्स की हत्या की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। बता दें कि असम के कछार जिले में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ के कारण विवाद शुरू हो गया है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 24 Jul 2024 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    मणिपुर में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चुराचांदपुर। मणिपुर से कुकी और हमार समुदायों की दो महिला संगठनों ने चुराचांदपुर जिले में एक रैली की। रैली के दौरान महिला ने असम में पुलिस मुठभेड़ में तीन हमार शख्स की हत्या की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की। कुकी महिला संगठन फॉर ह्यूमन राइट्स और हमार महिला संघ द्वारा आयोजित रैली में भाग लेने वाले लोग मुओलवाइफेई खेल के मैदान से शांति मैदान के पास वॉल ऑफ रिमेंबरेंस तक चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के कछार जिले में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ के कारण विवाद शुरू हो गया है। पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में हमार के तीन उग्रवादियों को मारा गया।इसके बाद हमार संगठनों ने मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए थे। कई हमार समुदाय संगठनों ने असम पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ की निंदा करते राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से इन न्यायेतर मौतों का स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

    मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने किया था पोस्ट

    17 जुलाई को सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, सुबह-सुबह एक ऑपरेशन में कछार पुलिस ने असम और पड़ोसी मणिपुर के तीन हमार उग्रवादियों को मार गिराया। पुलिस ने दो एके -47 राइफल, एक दूसरी राइफल और एक पिस्तौल भी बरामद की है।

    दोनों संगठनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ज्ञापन भी लिखा था, 'हम मामले के तथ्यों को समझने के लिए विस्तृत जांच के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल के गठन का अनुरोध करते हैं।'

    यह भी पढ़ें: Bihar News: बेतिया में बाघ दिखने से हडकंप, अलर्ट पर वन विभाग की टीम; भैंस और दो राहगीरों पर मारा झपट्टा