Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बेतिया में बाघ दिखने से हडकंप, अलर्ट पर वन विभाग की टीम; भैंस और दो राहगीरों पर मारा झपट्टा

    West Champaran News पश्चिमी चंपारण के बेतिया में बाघ को लेकर दहशत है। रिहायशी इलाके से चहलकदमी करता हुआ बाघ चनपटिया प्रखंड के पुरैना गांव में पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बाघ गांव के गन्ने की खेत में छुपा हुआ है। बाघ ने सुबह में मवेशी चराने गए दो राहगीरों और भैंस पर झपट्टा मारा था। हालांकि दोनों किसी तरह बच निकले।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 24 Jul 2024 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    चनपटिया के पुरैना गांव के समीप दिखा बाघ, रेस्क्यू में जुटे वनकर्मी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, बेतिया। West Champaran News 13 जुलाई को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल से निकलकर रिहाइशी इलाके में चहलकदमी करता हुआ बाघ मंगलवार की सुबह चनपटिया प्रखंड के पुरैना गांव के पास दिखा।

    बाघ गांव से 100 मीटर की दूरी पर स्थित गन्ने की खेत में छुपा हुआ है। सुबह में मवेशी चराने गए एक चरवाहे और भैंस पर बाघ ने झपट्टा मारा था। उसके बाद एक राहगीर पर भी हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, मवेशी और दोनों ग्रामीण सुरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस-वनकर्मियों की टीम खेत के चारों तरफ मौजूद

    करीब 20 एकड़ के गन्ने के प्लॉट को पुलिस और वनकर्मियों की टीम ने घेर लिया है। गांव के लोगों को सरेह में जाने से मना कर दिया गया है। डीएफओ प्रदुम्न कुमार गौरव के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए पिंजरा, ट्रैंक्यूलाइजर गन इत्यादि लेकर पहुंची है।

    बता दें कि बीते 13 जुलाई को बाघ मानपुर गांव के पास एक नीलगाय का शिकार किया था। तीन दिनों तक नीलगाय का मांस खाने के लिए वहां रुका था। उसके बाद करताहा नदी के तट के रास्ते बाघ चनपटिया के इलाके में घुस गया है।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar New Expressway: वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे के रास्ते दौड़ेगी विकास की गाड़ी, यहां से कनेक्ट होगा बुद्ध सर्किट

    अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से उद्योग जगत में आएगी क्रांति, 7 राज्यों को मिलेगा लाभ; 1839 KM का होगा ट्रैक