Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से, अब तक मारे गए 40 आतंकी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 29 May 2023 11:31 AM (IST)

    Manipur Violence मणिपुर में हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य के हालात को लेकर अहम बैठकें करेंगे।

    Hero Image
    Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद से हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। राज्य के कई हिस्सों में भड़की हिंसा में अब तक 40 आतंकी मारे गए हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय मणिपुर के दौरे पर रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय मणिपुर दौरे पर रहेंगे अमित शाह

    दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मई से 1 जून तक मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह आज शाम मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री राज्य की स्थिति का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आगे के कदमों की योजना बनाने के लिए कई दौर की सुरक्षा बैठकें करेंगे।

    मणिपुर में रविवार को भी भड़की हिंसा

    बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले रविवार को राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को राज्य में हुई हिंसा के बाद करीब पांच लोगों की मौत हो गई है।

    उन्होंने कहा कि एक दिन पहले हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को पांच हो गई है, अस्पतालों में इलाज करा रहे तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है। रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोग मारे गए और 12 घायल हो गए थे।

    सुरक्षा बलों ने 40 आतंकियों को मार गिराया

    इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को बताया था कि सुरक्षा बलों ने अब तक 40 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिंसा को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की है। अब तक हमारे पास रिपोर्ट है कि करीब 40 आतंकवादी मारे गए हैं।

    सरकार ने इंटरनेट को किया बंद

    बता दें कि राज्य में हिंसक घटनाओं के बीच मणिपुर सरकार ने शनिवार को अफवाहों और वीडियो, फोटो और संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 31 मई तक बढ़ा दिया है।

    हिंसा में मारे गए 70 से अधिक लोग

    उल्लेखनीय है कि मणिपुर के ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा एसटी श्रेणी में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए 3 मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आह्वान के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें 70 से अधिक लोगों की जान गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।