Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मणिपुर: जिरीबाम में तीन शव मिलने के बाद बवाल, भीड़ ने मंत्रियों-विधायकों के आवास पर बोला धावा; कर्फ्यू लागू

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:44 PM (IST)

    Manipur मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद जिले में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने दो मंत्रियों और तीन विधायकों के आवासों पर धावा बोला। उन्होंने जिरीबाम जिले में तीन लोगों की हत्या के लिए न्याय की मांग की। गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ भी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    Hero Image
    जिरीबाम जिले में तीन लोगों की हत्या के बाद तनाव फिर फैल गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में हिंसा एक बार फिर से तेज हो गई है। इंफाल में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने दो मंत्रियों और तीन विधायकों के आवासों पर धावा बोला और जिरीबाम जिले में तीन लोगों की हत्या के लिए न्याय की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायकों के घरों पर भीड़ के हमले के बाद इंफाल पश्चिम प्रशासन ने जिले में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है। इंफाल पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट टी किरणकुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शनिवार शाम 4.30 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भीड़ ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन के लम्फेल सनाकेथेल इलाके में स्थित आवास पर धावा बोल दिया।

    'तो इस्तीफा देंगे मंत्री'

    लम्फेल सनाकेथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा, 'सपम ने हमें आश्वासन दिया कि तीन लोगों की हत्या से संबंधित मुद्दों पर कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी और अगर सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में विफल रहती है तो मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।' एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंड्रो सिंह के घर पर भी धावा बोला।

    भाजपा विधायक के आवास के बाहर नारेबाजी

    इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आरके इमो के आवास के सामने एकत्र होकर नारे लगाए। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं। उन्होंने तीन लोगों की हत्या पर सरकार से उचित प्रतिक्रिया की मांग की और अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि केशामथोंग निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक सपाम निशिकांत सिंह से मिलने उनके टिडिम रोड स्थित आवास पर आए प्रदर्शनकारियों ने उनके स्वामित्व वाले एक स्थानीय समाचार पत्र के कार्यालय भवन को निशाना बनाया। उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने कार्यालय भवन के सामने कुछ अस्थायी संरचनाओं को नष्ट कर दिया।

    तीन लोगों के शव मिलने के बाद फैला तनाव 

    शुक्रवार रात को मणिपुर-असम सीमा पर जिरी और बराक नदियों के संगम के पास तीन शव मिले, जिनके बारे में संदेह है कि वे जिरीबाम जिले के लापता छह लोगों के हैं। एक महिला और दो बच्चों के शव जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा से लगभग 16 किलोमीटर दूर पाए गए, यह स्थान उस स्थान के करीब है जहां सोमवार को छह लोग लापता हो गए थे।