Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 IED ... नौ पिस्तौल... 26 एसएलआर, मणिपुर में हथियारों जखीरा बरामद; सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

    मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में 200 से अधिक हथियार 30 आईईडी और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की है। इंफाल में पुलिस के अनुसार यह अभियान तेग्नौपाल कांगपोकपी चंदेल और चूड़चंद्रपुर जिलों में चलाया गया। बरामद हथियारों में इंसास राइफलें एसएलआर और आईईडी शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    मणिपुर में सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान। (फोटो- X/ANI)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक हथियार, 30 आइईडी और युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की है।

    गुरुवार की देर रात से शुक्रवार सुबह तक चलाए गए संयुक्त अभियान में बरामद विस्फोटकों में इंसास राइफलें, सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर) और आईईडी शामिल है।

    तलाशी अभियान में बरामद हुए हथियार

    अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) लहरी दोरजी ल्हाटू ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री छिपाकर रखे जाने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद तेग्नौपाल, कांगपोकपी, चंदेल और चूड़चंद्रपुर जिलों में कई स्थानों पर एक साथ अभियान शुरू किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा बलों को 109 गोलाबारूद भी हुए बरामद

    यह अभियान मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के संयुक्त दलों द्वारा शुरू किया गया। एडीजीपी ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए, जिसमें 21 इंसास राइफलें, 11 एके सीरीज, 26 एसएलआर, दो स्नाइपर, तीन कार्बाइन, नौ पिस्तौल और 38 पम्पी शामिल हैं।

    पम्पी विभिन्न प्रकार के देसी हथियारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा सुरक्षा बलों को 109 गोलाबारूद और 10 ग्रेनेड भी मिले हैं।

    यह भी पढ़ें: बरेली में स्मैक तस्करी में छह आरोपी गिरफ्तार, मणिपुर से लाई गई मार्फिन में केमिकल मिलाकर बनाते थे स्मैक

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में सीजफायर करने वाले 3 कुकी उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर किए गए हमले में एक राहगीर की भी मौत