Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में स्मैक तस्करी में छह आरोपी गिरफ्तार, मणिपुर से लाई गई मार्फिन में केमिकल मिलाकर बनाते थे स्मैक

    बरेली में पुलिस ने स्मैक तस्करी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3.50 किलो स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मणिपुर से मार्फिन पोस्ता लाकर केमिकल मिलाकर स्मैक बनाते थे। 200 ग्राम पोस्ता से मिलावट के बाद एक किलो स्मैक तैयार होती थी जिसे बरेली मंडल और आसपास के जिलों में बेचते थे।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    स्मैक तस्करी में छह आरोपी गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। स्मैक तस्करी के छह आरोपितों के पास से 3.50 किलो स्मैक बरामद हुई है। आरोपितों ने स्वीकारा कि मणिपुर से मार्फिन पोस्ता लाकर उसमें केमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करते थे। 200 ग्राम पोस्ता में मिलावट के बाद एक किलो स्मैक तैयार होती थी। इसे बरेली मंडल व आसपास के जिले में बेचते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह आरोपित अकरम, जावेद, राशिद, आदेश, हारून और आसिफ इज्जतनगर में रेलवे लाइन किनारे खंडहर में स्मैक बना रहे थे। उन सभी से 3.50 किलो स्मैक, तैयार करने में सहायक एसिटिक एनहाइड्राइड, सोडा पाउडर, कट पाउडर, लाल रंग और 1.46 लाख रुपये बरामद हुए।

    गिरोह का सरगना अकरम स्मैक बनाना जानता था। वह उस्मान के साथ मणिपुर जाकर मार्फिन-पोस्ता लाता था। इसके बाद स्मैक तैयार कर गिरोह के अन्य सदस्यों को बिक्री के लिए देता था। वह कुछ वर्ष पहले कारपेंटर था मगर मोटी कमाई के लिए स्मैक तस्करी का गिरोह बना लिया। उसने स्वीकारा कि आसिफ, भूरा, आरिफ, सोनू, बिगाड़ा मनसूरी, इकरार चटका और रामपुर निवासी साजन के लिए स्मैक की खेप तैयार कर रहा था। इस काम में अफजाल व उस्मान कुरैशी भी शामिल था। वह दबिश के समय भाग गया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही।