Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Protest: बांग्लादेश हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार सतर्क, नाइट कर्फ्यू का एलान; सीमा पर हाई अलर्ट

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:04 PM (IST)

    मणिपुर सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलना प्रतिबंधित है।

    Hero Image
    मणिपुर सरकार ने फेरजावल और जिरीबाम जिले के कुछ हिस्सों में लगाया रात्रि कर्फ्यू । फाइल फोटो।

    पीटीआई, इंफाल। पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर सीमा पर हाई अलर्ट है। इस बीच, मणिपुर सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल (Pherzawl) और जिरीबाम (Jiribam) जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि फेरजावल जिले में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, जबकि जिरीबाम में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ढील दी जाएगी।

    आदेश में क्या कहा गया है?

    दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलना प्रतिबंधित है। इसके अलावा ऐसी वस्तुओं को ले जाना भी प्रतिबंधित है, जिनका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ेंः

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर क्यों लगा बांग्लादेशी नागरिकों का जमावड़ा? शांति बहाली पर टिकी सबकी निगाहें

    बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार सतर्क, जिरीबाम में नाइट कर्फ्यू का एलान; सीमा पर हाई अलर्ट