Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Crisis: दो जिलों में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद; तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों पर चली गोलियां

    Manipur Crisis मणिपुर के इंफाल पूर्वी और कंगपोकपी जिलों के कुछ भागों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने विदेश में बने हथियार समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा है कि इंफाल पूर्वी जिले में नुंगब्रम और लैरोक वैफेई क्षेत्रों में एक 7.62 एमएम रूसी आरपीडी मशीन गन और 5.56 एमएम आइएनएसएएस राइफल बरामद हुईं।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 21 Dec 2024 12:01 AM (IST)
    Hero Image
    । मणिपुर के इंफाल पूर्वी और कंगपोकपी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान कई हथियार बरामद किए गए।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के इंफाल पूर्वी और कंगपोकपी जिलों के कुछ भागों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने विदेश में बने हथियार समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। राज्य के पश्चिमी इंफाल जिले के एक गांव से फायरिंग की सूचना मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम कंगपोकपी जिले के साहेबुंग और एल जगनोमफाई के हथियारबंद लोगों ने पहाडि़यों की चोटी से ताइरेनपोकपी गांव को निशाना बनाया। गांव के हथियारबंद लोगों ने जवाबी कार्रवाई की। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

    हथियार, हथगोले और रेडियो सेट की गई जब्त 

    पुलिस ने कहा है कि इंफाल पूर्वी जिले में नुंगब्रम और लैरोक वैफेई क्षेत्रों में एक 7.62 एमएम रूसी आरपीडी मशीन गन और 5.56 एमएम आइएनएसएएस राइफल बरामद हुईं। इसी क्षेत्र में दो और हथियार और चार हथगोले, दो वायरलेस रेडियो सेट और गोलियां भी जब्त की गई हैं।

    कंगपोकपी जिले में लैमाटोन थांगबुह के समीप नेपाली खुट्टी क्षेत्र से तीन हथियार, एक डेटोनेटर एक आइईडी और गोलियां बरामद की गईं। मई में हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षा बल पूरे मणिपुर में तलाशी अभियान चला रहे हैं। दो समूहों के बीच हिंसा में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर में फिर बिगड़ सकते हैं हालात! म्यांमार से लौटने लगे हैं मैतेई विद्रोही, पढ़ें क्यों है खतरे की घंटी