Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना प्रमुख ने मणिपुर के CM से की मुलाकात, कई मु्द्दों पर हुई बातचीत; बताई आगे की योजना

    सेना प्रमुख जरनल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि उनके मणिपुर दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में विश्वास शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना है। इस राज्य ने हालिया समय में जातीय हिंसा का सामना किया है। जरनल द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। सेना प्रमुख ने बतायाहम आगे बढ़ने का रास्ता तलाश रहे थे।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sat, 24 Aug 2024 06:52 PM (IST)
    Hero Image
    मणिपुर के CM से मिले सेना प्रमुख (फोटो-जागरण)

    एएनआई, इंफाल। सेना प्रमुख जरनल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि उनके मणिपुर दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में विश्वास, शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना है। इस राज्य ने हालिया समय में जातीय हिंसा का सामना किया है। जरनल द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना प्रमुख ने कहा, 'मेरे यहां आने का मुख्य उद्देश्य मणिपुर के मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा करना था। मुझे सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतरीन समन्वय देखकर खुशी हुई। मैंने कई मुद्दों पर विस्तृत और स्पष्ट चर्चा की और मुख्य उद्देश्य यह है कि इस राज्य में विश्वास, शांति और सौहार्द बना रहे।'

    'हम आगे बढ़ने का रास्ता तलाश रहे थे'

    सेना प्रमुख ने बताया, 'मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और यह बहुत शानदार मुलाकात रही। यह बहुत उत्साहजनक बैठक रही, जहां हम कई मुद्दों पर चर्चा कर सके। हम आगे बढ़ने का रास्ता तलाश रहे थे, जिससे राज्य में शांति स्थापित हो सके। सभी समुदायों को एक साथ लाया जा सके और उनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बन सके।'

    जमीनी हालात की समीक्षा की

    मणिपुर पहुंचने पर सेना प्रमुख ने कमांडरों के साथ जमीनी हालात की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ भी बातचीत की।

    यह भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: CBI ने दर्ज की मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ FIR, सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी