Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियारों के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 08:31 PM (IST)

    मणिपुर में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने 24 घंटों के भीतर संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान 27 देसी बमों को निष्क्रिय किया गया और भारी मात्रा में हथि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मणिपुर में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में 27 देसी बम, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किए और प्रतिबंधित संगठन कांगलेई यावोल कन्ना लुप के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

    27 देसी बम और भारी मात्रा में हथियार बरामद

    पुलिस के अनुसार, इंफाल पूर्वी जिले के थौबल डैम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोंग्लहम गांव के पास से 27 देसी बम मिले, जिन्हें बाद में सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।

    KYKL के दो सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार किए गए

    एक अन्य अभियान में लांगडुम नुंगजेंगबी इलाके से एक 32 पिस्टल, 12-बोर बंदूक, एक राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, 135 कारतूस, डिटोनेटर, मैगजीन, ट्यूब लान्चर और वायरलेस सेट समेत कई हथियार बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने थौबल जिले से संगठन के दो उग्रवादियों को पकड़ा।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)