Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर ने की महागठबंधन की वकालत, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष का भी हो चुनाव

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 03:03 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अय्यर ने की महागठबंधन की वकालत, बोले- कांग्रेस अध्यक्ष का भी हो चुनाव

     नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। अय्यर ने कहा है कि पार्टी में हर स्तर के पदों पर चुनाव होना चाहिए यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का भी चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होगा यदि कोई राहुल गांधी के खिलाफ खड़ा होता है और जीत जाता है तो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गुरूवार को भी पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'आज की तारीख में यह कहना मूर्खता होगी कि कांग्रेस मोदी को अकेले दम पर हरा सकती है। लेकिन, यदि कोई यह कहे कि अगले आम चुनाव में गठबंधन बनाकर उनसे मुकाबला किया जा सकता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

    विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों के लचर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर ने कहा था कि अब समय आ गया है कि पुरानी पार्टियां मिलकर एक महागठबंधन बनाएं। ताकि 2019 के आम चुनाव में भाजपा को हराया जा सके। 

    यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर बोले, अपने बूते मोदी को नहीं हरा सकती कांग्रेस

    यह भी पढ़ें:  दुबई में पाकिस्तानी नेताओं के साथ बैठे मणिशंकर अय्यर