Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalore: मंगलुरु में बना देश का दूसरा 'भारत माता मंदिर', केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया उद्घाटन

    केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुत्तूर तालुक में भारत माता मंदिर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और अन्य थे।

    By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 11 Feb 2023 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक के पुत्तूर तालुक में भारत माता मंदिर का हुआ उद्घाटन

    मंगलुरु, पीटीआई। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में पुत्तूर तालुक के ईश्वरमंगला में अमरगिरि में भारत माता मंदिर का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृह मंत्री शाह पुत्तूर शहर में सेंट्रल सुपारी और कोकोआ मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कैम्पको) के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए कर्नाटक पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 करोड़ की लागत से बनाया गया मंदिर

    इस मंदिर का निर्माण धर्मश्री प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा 3 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित भारत माता के मंदिर के बाद यह देश का दूसरा मंदिर है। प्रतिष्ठान के प्रशासनिक धर्मदर्शी अच्युत मुदेथैया ने कहा कि ट्रस्ट की 2.5 एकड़ भूमि पर मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर का उद्देश्य भारत माता के महान योद्धाओं के प्रति लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है।

    कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

    मंदिर में भारत माता की छह फीट ऊंची मूर्ति और जवानों तथा किसानों की तीन फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। इससे पहले, शाह ने हनुमागिरी में श्री पंचमुखी अंजनेय मंदिर का दौरा किया। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा और राज्य के पार्टी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील सांसद मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में PM मोदी का विपक्ष पर हमला, लेफ्ट-कांग्रेस को बताया दो धारी तलवार; सतर्क रहने की दी नसीहत

    पीएम ने सीएम बोम्मई का ट्वीट किया रिट्वीट, बोले- केंद्र बेहतरीन बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए कर रहा मेहनत