'शादी से ठीक एक दिन पहले...', जब आशिक ने पति से खोला उस रात का राज तो सामने आया बीवी के बच्चे का सच
मेंटल हेल्थ थेरेपिस्ट किशन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक कहानी शेयर की जिसमें एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई शादी में आए ट्विस्ट का जिक्र है। शादी के बाद पत्नी के गर्भवती होने पर पति को पता चलता है कि बच्चे का असली पिता कोई और है जिससे उसकी पत्नी का अतीत जुड़ा हुआ था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेंटल हेल्थ थेरपिस्ट और रिलेशनशिप काउंसलर किशन सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक निजी कहानी शेयर की, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह कहानी उनके एक क्लाइंट की है।
इस कहानी की शुरुआत एक खुशहाल और धूमधाम से हुई शादी से शुरू होती है। किशन के मुताबिक, कहानी के किरदारों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए होती है और एक-दूसरे को जानने के एक महीने के अंदर ही दोनों शादी कर लेते हैं। सबकुछ ठीक चल रहा था। दोनों परिवार खुश थे और दोनों एक-दूसरे से घुलमिल गए। इसके बाद सुषमा (काल्पनिक नाम) प्रेगनेंट हो जाती है। इसके बाद एक फोन कॉल आता है, जिसके बाद आता है कहानी में नया ट्विस्ट।
किशन के क्लाइंट ने क्या बताया?
किशन के मुताबिक, उनके क्लाइंट ने बताया, "सुषमा से मेरी शादी लगभग 6 महीने पहले हुई थी। हमारी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई। पहली मुलाकात में सुषमा के पिता ने अपनी शर्तें बता दी थीं कि उन्हें सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए जो एक लाख रुपये प्रति महीने कमाता हो और उसका साफ सुथरा अतीत हो। मैं इसमें फिट बैठ गया था।"
क्लाइंट ने आगे बताया, "हम लोगों की कोई मांग नहीं थी। सुषमा पहले से ही इतनी खूबसूरत थी कि मुझे उनसे कुछ मांगने की जरूरत भी महसूस नहीं हुई। दोनों परिवारों की सहमति से शादी भी जल्दी हो गई। कुछ दिनों बाद सुषमा को पता चला कि वो गर्भवती है।"
यहां आता है कहानी में ट्विस्ट
शादी के चार-पांच महीने बाद किशन के क्लाइंट के पास एक अंकित (काल्पनिक नाम) नाम के शख्स का फोन आता है। उसने खुद को सुषमा का पूर्व प्रेमी बताया। उसने बताया कि वो और सुषमा तीन साल से ज्यादा रिलेशनशिप में रह चुके थे और उसके परिवार से शादी की बात भी कर चुके थे लेकिन उसकी कमाई कम होने की वजह से प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया।
बात यहीं खत्म नहीं होती है। इस शख्स ने किशन के क्लाइंट को एक ऐसी बात बताई, जिससे उसकी पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बताया, "शादी से ठीक एक दिन पहले सुषमा और मैंने सेक्स किया था। सुषमा ने ऐसा जानबूझकर किया क्योंकि उसे मेरा बच्चा चाहिए था, भले ही उसकी शादी किसी और से हो रही हो।"
पहले तो क्लाइंट को अंकित की बात पर यकीन नहीं हुआ। उसने इसकी सच्चाई जानने के लिए अंकित से मुलाकात की। फिर अंकित ने उसको होटल के कमरे में ली गईं कुछ अंतरंग तस्वीरें दिखाई तो ये शख्स हैरान रह गया। अंकित ने ये भी बताया कि सुषमा के माता-पिता इस बारे में सबकुछ जानते थे लेकिन इस सच्चाई को छिपाए रखा।
सुषमा ने क्या कहानी बताई?
इसके बाद ये शख्स अपनी बीवी सुषमा के पास जाता है और उसे इसके बारे में बताया तो वह रो पड़ती है। वो कहती है, "ये मेरे अतीत का हिस्सा है। मैं उससे हमारी शादी से एक दिन पहले मिली थी- इसलिए नहीं कि मुझे उसका बच्चा चाहिए था, बल्कि इसलिए कि उसे मुझसे एक आखिरी बार मिलना था। हां, मेरे गर्भ में पल रहा बच्चा उसका ही है लेकिन यह एक गलती थी।"
'इस हकीकत का क्या करूं?'
किशन को उस शख्स ने बताया कि कैसे इस घटना ने उसको पूरी तरह से तोड़ दिया और कहा, "यह वो हकीकत है, जिसके साथ मैं आपके सामने बैठा हूं। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि अब किस पर भरोसा करना चाहिए। इससे भी बड़ी बात यह है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने साथ क्या करूं और कहां जाऊं?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।