गोवा में विश्वविद्यालय के छात्राओं का पीछा करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, करता था अश्लील इशारे
गोवा विश्वविद्यालय की छात्राओं पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करने और छात्राओं का पीछा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान विराज चारी के रूप में हुई है जो कोलवाले में स्टेशनरी की दुकान चलाता है।

पणजी, एजेंसी। गोवा विश्वविद्यालय की छात्राओं पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी करने और छात्राओं का पीछा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान विराज चारी के रूप में हुई है, जो कोलवाले में स्टेशनरी की दुकान चलाता है।
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन के अनुसार, गोवा पुलिस ने गोवा विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम किया था, जिसके दौरान अधिकारियों और छात्राओं ने कई घटनाओं की शिकायत की, जिसमें आरोपी व्यक्ति शामिल था।
वलसन ने कहा, जब हम कानूनी प्रावधानों, सुरक्षा उपायों को लेकर लड़कियों और महिलाओं को विशेष प्राथमिकता के बारे में जागरूकता फैला रहे थे तो उस दौरान अधिकारियों और छात्राओं द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया कि एक व्यक्ति बार-बार उनका पीछा कर रहा था और आने के बाद इन छात्राओं के पास जाकर अश्लील इशारे कर रहा था।
वलसन ने कहा, सूचना के आधार पर हमने पीछा करने और अनुचित इशारों के बारे में एक प्राथमिकी दर्ज की है। हमने कोलवाले से एक विराज चारी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति गोवा विश्वविद्यालय के रास्ते से जाता था और रास्ता न जानने के बहाने छात्राओं से संपर्क करता था और उनसे मदद मांगता था। फिर तुरंत वह कुछ अश्लील टिप्पणियां करता था और अनुचित गतिविधियां करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।