टूटी चूड़ियां, खून के धब्बे और चप्पलें... शादीशुदा शख्स का चल रहा था अफेयर, परिवार वालों ने धारदार हथियारों से किया हमला
मैसूर में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें राजन्ना नामक व्यक्ति का एक लड़की से प्रेम संबंध होने के कारण यह घटना हुई। हमला शहर के व्यस्त इलाके रामानुज रोड पर हुआ जहां हमलावरों ने ऑटो को रोककर धारदार हथियारों से हमला किया। इस दौरान राहगीर मूक दर्शक बने रहे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क पर टूटी हुईं चूड़ियां, खून के धब्बे और पड़ी हुई चप्पलें। ऐसा नजारा मैसूर में उस वक्त देखने को मिला, जब एक परिवार के चार लोगों पर ऑटो में जाते समय हमला कर दिया जाता है। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक अग्रहारा के रामानुज रोड पर हुई।
इस परिवार पर धारदार हथियारों से हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उनके बेटे राजन्ना का चक्कर एक लड़की से चल रहा था और वो पहले से ही शादीशुदा है। ये घटना गुरुवार (10 जुलाई, 2025) की रात को हुई। चश्मदीदों की अगर मानें तो रात करीब सवा नौ बजे एक काली कार ने ऑटो का पीछा करना शुरू किया और रामानुज रोड पर 12वें क्रॉस के पास उसे रोक लिया। इसके बाद ऑटो और उसमें बैठे लोगों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान रामू, उसकी पत्नी सौम्या, अब्बैया और प्रसाद के रूप में हुई।
सड़क पर होता रहा हमला और मूकदर्शक बने राहगीर
हमला होने के बाद ऑटो ड्राइवर अपनी सीट भाग खड़ा हुआ और हमलावर कम से कम एक मिनट तक हमला करते रहे। मौके पर चीख पुकार मच गई लेकिन राहगीर मूक दर्शक बने रहे। ऑटो में सवार परिवार के 4 लोगों राजन्ना, कुमुदा, विशालाक्षी और रेणुकम्मा पर बुरी तरह से हमला किया जाता है, जिससे पीड़ितों में एक को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हमला करने के पीछे क्या थी वजह?
इस जानलेवा हमले के पीछे की वजह हमलावरों के परिवार की एक लड़की के साथ राजन्ना का अफेयर बताया जा रहा है। राजन्ना पर एक नाबालिग लड़की के साथ संबंध रखने का आरोप लगा, जिसको लेकर उसके ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद जब लड़की 18 साल की हो गई तो उसने पुलिस थाने जाकर बताया कि राजन्ना के साथ संबंध उसकी मर्जी से थे। इससे लड़की का परिवार नाराज हो गया और फिर उन्होंने हमला कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।