Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति को छोड़ दूसरे से की शादी और तीसरे प्रेमी से हो गई गर्भवती, फ‍िर क‍िया ऐसा कांड... पुल‍िस भी रह गई हैरान

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:56 PM (IST)

    उन्नाव में एक महिला ने अपने पति इमरान की हत्या अपने प्रेमी फरमान के साथ मिलकर करवा दी। पहले पति को छोड़कर इमरान से शादी की फिर फरमान से प्रेम संबंध हो गए। गर्भवती होने पर फरमान ने गर्भपात कराने को कहा लेकिन शीबा ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। फरमान और उसके दोस्त रफीक ने इमरान को शराब पिलाई और गला रेतकर नाले में फेंक दिया।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में पति की हत्या में शामिल पत्नी शीबा उसका प्रेमी।-

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। पहले पति को छोड़कर दूसरे से प्रेम विवाह किया। इसके बाद तीसरे से प्रेम संबंध हो गए। गर्भवती हुई तो प्रेमी ने गर्भपात कराने के लिए कहा। इस पर प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली और उसी की मदद से पति की हत्या करा दी। महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। प्रेमी के साथी की तलाश चल रही है। इमरान उर्फ काले का शव सोमवार सुबह अचलगंज क्षेत्र में नाले में मिला था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पत्नी शीबा पर शक गया। बुधवार को पुलिस ने शीबा व उसके प्रेमी फरमान को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि शीबा ने पहले पति को छोड़कर पांच साल पहले इमरान से प्रेम विवाह किया था। वह ई-रिक्शा चलाता था और नशे का आदी था। शीबा दो वर्ष बाद ही फरमान उर्फ चुन्ना के संपर्क में आ गई। इसके बाद फरमान सऊदी अरब चला गया और इमरान से झगड़ा होने पर शीबा मायके चली गई। फरमान 16 जून को सऊदी से लौटा और शीबा के मायके आने-जाने लगा। एक जुलाई को शीबा को प्रेमी से खुद के गर्भवती होने का पता चला। फरमान ने गर्भपात कराने को कहा तो शीबा तैयार नहीं हुई। शीबा ने फरमान से शादी करने की बात कही और पति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

    फरमान ने गांव के दोस्त रफीक कुरैशी की मदद से छह जुलाई की शाम इमरान को बुलाकर पहले गांजा और फिर शराब पिलाई। वह उसे घर भी छोड़ा आया। इसके बाद फरमान ने शीबा के फोन पर वाट्सएप काल कर इमरान से बात की और उसे गांव के बाहर बुलाया। इमरान पहुंचा तो उसे फिर से शराब पिलाई। नशे में होने पर फरमान और रफीक ने उसे बाइक में बैठाया और नाला पुल पर ले जाकर गला रेत दिया और शव नाले में फेंककर भाग निकले।

    सीओ ने बताया कि शीबा गर्भवती है या नहीं, इसके लिए उसका मेडिकल कराया जाएगा। मेडिकल में गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो डीएनए जांच कराई जाएगी।