Maldives Controversy: मालदीव दे रहा सफाई पर सफाई, दो पूर्व राष्ट्रपतियों ने मुइज्जू सरकार को आड़े हाथों लिया
Maldives Controversy पीएम नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप में प्रवास के दौरान जारी तस्वीरों को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अब मालदीव सफाई पर सफाई देने में जुटा है। सोमवार को जहां भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित मालदीव के उच्चायुक्त को तलब कर इस पूरे प्रकरण पर अपनी नाराजगी से अवगत कराया।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप में प्रवास के दौरान जारी तस्वीरों को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अब मालदीव सफाई पर सफाई देने में जुटा है। सोमवार को जहां भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित मालदीव के उच्चायुक्त को तलब कर इस पूरे प्रकरण पर अपनी नाराजगी से अवगत कराया।
साथ ही राजधानी माले में तैनात भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर ने वहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और इस पूरे प्रकरण पर भारत के रुख को साफ तरीके से रखा। मालदीव के विदेश मंत्रालय ने उन्हें सफाई दी है कि जो टिप्पणियां की गई हैं वह व्यक्तिगत आधार पर की गई हैं, यह सरकार के विचार नहीं हैं।
दो पूर्व राष्ट्रपतियों ने मुइज्जू सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई
उधर, मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार पर वहां के विपक्षी नेताओं ने भी भारतीय पीएम पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर हमले किये हैं। मालदीव के दो पूर्व राष्ट्रपतियों ने रविवार को ही मुइज्जू सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई थी और अब पूर्व विदेश मंत्री मरियम दीदी ने भी भारत का पक्ष लिया है।
मोहम्मद सोलिह-मोहम्मद नाशिद ने नाराजगी जताई
उन्होंने भारतीय फौज को वापस भेजने की मांग कर रहे मुइज्जू सरकार की मांग को भी खारिज किया है और कहा है कि ये सैनिक मालदीव की जनता की मदद के लिए हैं। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह और मोहम्मद नाशिद सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बाद रविवार देर शाम आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मुइज्जू सरकार के तीनों मंत्रियों (मालशा शरीफ, मरियम शिऊना और महजूम माजिद) को निलंबित कर दिया गया था।
भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किया
वहीं, 8 जनवरी, 2024 को सुबह भारतीय विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब किया था। शाहिब सिर्फ दस मिनट ही विदेश मंत्रालय में ठहरे जो बताता है कि उन्हें तलब कर विदेश मंत्रालय ने अपनी बात रखी और विदा कर दिया। इसके कुछ देर बाद माले स्थित भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से बताया गया कि, "भारतीय उच्चायुक्त महावर ने मालदीव विदेश मंत्रालय में राजदूत डॉ. अली नासीर मोहम्मद से मुलाकात की और द्विपक्षी मुद्दों पर बात की।"
भारतीय उच्चायुक्त ने बेहद कठोर शब्दों मे अपनी नाराजगी जताई
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त ने बेहद कठोर शब्दों मे अपनी नाराजगी जताई है। इस पर मालदीव के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को जारी अपने बयान को दोहराया और यह भी कहा कि उनकी सरकार पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को खास तरजीह देती है। सनद रहे कि राष्ट्रपति मुइज्जू को चीन समर्थक माना है।
मुइज्जू के बीजिंग दौरे पर भारत की रहेगी नजर
उन्होंने अपने चुनावी दौरे में लगातार भारत विरोधी रवैया अख्तियार किया हुआ था और 'इंडिया आउट' का नारा दिया था। सोमवार को मुइज्जू पांच दिवसीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे हैं। उनकी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ होने वाली वार्ता और दोनो देशों के बीच होने वाले समझौतों पर भारत की करीबी नजर रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।