प्रख्यात मलयालम फिल्म निर्माता शाजी एन करुण का निधन, कैंसर की गंभीर बीमारी ने ले ली जान
मलयालम फिल्म निर्माता और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करुण का सोमवार को तिरुवनंतपुरम में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहे। सिनेमा में सक्रिय रहने के पांच दशकों में उन्होंने केवल छह फिल्में बनाईं और करीब 30 फिल्मों के लिए सिनेमेटोग्राफी की। वहीं इसके बावजूद उन्होंने मलयालम फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी।

पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्म निर्माता और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करुण का सोमवार को तिरुवनंतपुरम में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कैंसर से लंबे समय तक जूझते रहे।
सिनेमा में सक्रिय रहने के पांच दशकों में उन्होंने केवल छह फिल्में बनाईं और करीब 30 फिल्मों के लिए सिनेमेटोग्राफी की। इसके बावजूद उन्होंने मलयालम फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने गहरी मार्मिक कहानियों और फिल्मों ने विश्व मंच पर प्रशंसा हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।