Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गट्टा LOS के नक्सलियों ने एटापल्ली ताल्लुका के मोडास्के गांव के पास डेरा जमाया है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ चल रहा सर्च ऑपरेशन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में पुलिस ने 2 महिला नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई घंटे की मुठभेड़ चली। इस दौरान एनकाउंटर में दोनों महिलाओं की मौत हो गई।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस के पास मुखबिरी थी कि गट्टा LOS (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वॉड) के नक्सलियों ने एटापल्ली ताल्लुका के मोडास्के गांव से सटे जंगलों में डेरा जमा रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

    अहेरी पुलिस ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया। सी-60 दल की 5 यूनिट इलाके में तैनात हो गईं। पुलिस की टीम ने नक्सलियों को ढूंढ निकाला। हालांकि, इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चलेगी।

    कई हथियार भी बरामद

    मुठभेड़ खत्म होने के बाद 2 महिला नक्सलियों का शव जंगल में मिला। पुलिस एनकाउंटर के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा पुलिस ने मौके से ऑटोमैटिक एके-47 राइफल, पस्तौल समेत कई चीजें बरामद की। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक: SBI में दिनदहाड़े डकैती, एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार

    यह भी पढ़ें- 500 मौतों से लहूलुहान माओवादी संगठन, पहली बार हथियार छोड़ने को कैसे हुआ तैयार?