Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: SBI में दिनदहाड़े डकैती, एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    SBI Bank Robbery कर्नाटक के विजयपुरा जिले में लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की चाडचन शाखा पर धावा बोलकर लगभग 21 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के गहने लूट लिए। मंगलवार शाम हुई इस घटना में तीन नकाबपोश लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    भारतीय स्टेट बैंक में लूटपाट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में दिनदहाड़े लुटेरों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर धावा बोल दिया। उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू थे। लुटेरों ने 20 करोड़ रुपये के कैश और सोने के जेवरात लेकर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे की है। विजयपुरा जिले के चाडचन शाखा को चोरों ने निशाना बनाया था। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में कैश और सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।

    कैस दिया डकैती को अंजाम?

    पुलिस के अनुसार, तीन लोग मास्क पहनकर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने बैंक में खाता खुलवाने की बात कहकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर समेत सभी कर्मचारियों पर बंदूर और चाकू तान दी। इसके बाद लुटेरों ने पूरे बैंक स्टाफ के हाथ और पैर बांध दिए।

    पुलिस ने मामले पर FIR दर्ज कर ली है। अनुमान के अनुसार, लुटेरों ने 1 करोड़ रुपये का कैश और 20 करोड़ रुपये के सोने के गहने लूटे हैं। बैंक के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत लिखवाई है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

    आरोपियों की तलाश जारी

    विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निम्बार्गी के अनुसार, आरोपियों ने चोरी के लिए सुजुकी की ईवी गाड़ी का इस्तेमाल किया था, जिसपर एक नकली नंबर प्लेट लगी थी। बैंक में डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपी महाराष्ट्र के पंढरपुर की तरफ भाग गए। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 500 मौतों से लहूलुहान माओवादी संगठन, पहली बार हथियार छोड़ने को कैसे हुआ तैयार?