Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में लागू किया जाएगा Anti Coversion Law, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला; अन्य राज्यों से सख्त होगा कानून

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:40 AM (IST)

    Maharashtra Anti Conversion Law महाराष्ट्र सरकार धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी में है। शीतकालीन सत्र में पेश होने वाला यह कानून देश के अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा सख्त होगा। गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर ने बताया कि धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए डीजीपी की अगुवाई में एक कमेटी ने मसौदा तैयार किया है।

    Hero Image
    शीतकालीन सत्र में राज्य में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा।

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दिसंबर में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा।

    गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने विधान परिषद में बताया कि यह कानून देश के अन्य 10 राज्यों के मुकाबले ज्यादा सख्त होगा। यह कदम धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उठाया जा रहा है।

    मंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई है। इसी कमिटी ने इस कानून का मसौदा तैयार कर लिया है। यह कानून महाराष्ट्र को 11वां ऐसा राज्य बनाएगा, जहां धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरन धर्मांतरण पर लगाम की तैयारी

    शिवसेना की मनोनीत एमएलसी मनीषा कायंदे ने विधान परिषद में जबरन धर्मांतरण के गंभीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि सांगली जिले में एक गर्भवती महिला ने अपने ससुराल वालों के दबाव में धर्म बदलने की वजह से आत्महत्या कर ली।

    इसके अलावा, पुणे में एक परिवार में धर्मांतरण को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

    कायंदे ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड जैसे 10 राज्यों में पहले से ही धर्मांतरण विरोधी कानून लागू हैं।

    उन्होंने महाराष्ट्र की महायुति सरकार से सवाल किया कि क्या वह भी ऐसा ही कानून लाएगी, जिसका जवाब मंत्री ने हां में दिया।

    मुख्यमंत्री से सलाह के बाद सख्त कदम

    पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने विधानसभा में कहा था कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस कानून को और सख्त करने के लिए बात करेंगे। बावनकुले ने साफ किया कि सरकार जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

    महाराष्ट्र में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों ने सरकार को इस दिशा में तेजी से कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। इस नए कानून से उम्मीद है कि समाज में शांति और सद्भाव बरकरार रहेगा।

    यह भी पढ़ें: 'मैंने मेरे पति को मार डाला...', गुमशुदा शख्स की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह; बताई हत्या की वजह

    comedy show banner