'मैंने मेरे पति को मार डाला...', गुमशुदा शख्स की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह; बताई हत्या की वजह
Assam Guwahati Wife Murders Husband असम के गुवाहाटी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी रहीमा खातून ने अपने पति सबियल रहमान की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया। सबियल के भाई द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद रहीमा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को शक है कि इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

एएनआई, गुवाहाटी। मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री अमूमन सभी ने सुनी होगी। मगर, पड़ोसी राज्य असम से भी अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने घर के अंदर ही पति की हत्या कर दी और घर में गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना दिया।
यह मामला असम की राजधानी गुवाहाटी के जोयमोती नगर स्थित पांडु इलाके का है। पुलिसन ने 38 साल की रहीमा खातून को पति सबियल रहमान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- 98 की मौत, 178 घायल... हिमाचल में बारिश से तबाही, आज भी कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
भाई ने लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
असम पुलिस के अनुसार, रहीमा ने 26 जून की रात पति सबियल को मौत के घाट उतारा और उसके शव को ठिकाने लगा दिया। आसपास के लोगों के पूछने पर रहीमा ने बताया कि सबियल किसी काम से केरल गया है। 12 जुलाई को सबियल के भाई ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और 13 जुलाई को रहीमा ने खुद थाने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गुवाहाटी सिटी (वेस्ट) के डीसीपी पद्मानाव बरुआ के अनुसार,
रहीमा खातून नाम की एक महिला 13 जुलाई को जलकुबरी पुलिस स्टेशन पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके गुमशुदा पति सबियल रेहमान मर चुके हैं। उसने खुद अपने पति की हत्या कर दी। 26 जून की रात दोनों का झगड़ा हुआ। सबियल नशे की हालत में था। इस दौरान उसे चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ऐसे में रहीमा ने सबियल के शव को घर में ही दफना दिया।
पुलिस को रहीमा पर है शक
पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार, "हमें शक है कि 2-3 लोगों ने रहीमा का साथ दिया होगा, क्योंकि रातों रात इतना बड़ा गड्ढा खोदकर शव को दफनाना अकेले एक महिला के बस की बात नहीं है।" अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।