Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र: समुद्र में दिखी संदिग्ध नाव और फिर हो गई लापता, रायगढ़ पुलिस की बढ़ी टेंशन; अलर्ट जारी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:21 AM (IST)

    Maharashtra Raigad Suspicious Boat महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव दिखने से सनसनी फैल गई है। रायगढ़ पुलिस बम निरोधक दस्ते नौसेना और तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया गया है और वे नाव की खोज में जुटे हैं। शुरुआती जांच में नाव पर विदेशी चिह्न भी देखे गए हैं। खराब मौसम और तूफान के कारण खोज में कठिनाई हो रही है।

    Hero Image
    संदिग्ध नाव को ढूंढते अधिकारी। फोटो- आईएएनएस

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव दिखने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। भारतीय नेवी समेत कोस्ट गार्ड और तमाम जांच एजेंसियां नाव की खोज करने में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाव को आखिरी बार रायगढ़ के रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग 2 नॉटिकल मील की दूरी पर देखा गया था। इसकी जानकारी मिलते ही रायगढ़ पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस नाव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा से केरल सरकार का निकला कनेक्शन, सरकारी पैसे से घूमने गई थी मुन्नार और कोच्चि; RTI से हुए कई खुलासे

    नाव पर दिखे विदेशी चिह्न

    संदिग्ध नाव दिखने से पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है। रायगढ़ पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ते, नौसेना और तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, नाव पर विदेशी चिह्नों के निशान भी देखे गए हैं।

    प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। हालांकि, कोंकण तट के पास मौसम काफी खराब है। तेज बारिश और तूफान के कारण समुद्र पूरे उफान पर है, ऐसे में नाव को ढूंढ पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं, पूरे जिले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- चीन को फिर लगेगी मिर्ची, दलाई लामा को भारत रत्न देने की तैयारी! 80 सांसदों ने प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर