Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योति मल्होत्रा से केरल सरकार का निकला कनेक्शन, सरकारी पैसे से घूमने गई थी मुन्नार और कोच्चि; RTI से हुए कई खुलासे

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    हरियाणा की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है कुछ समय पहले केरल सरकार द्वारा पर्यटन प्रचार के लिए आमंत्रित की गई थीं। एक RTI से पता चला है कि केरल की यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया था। ज्योति ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ केरल पर्यटन विभाग के कैंपेन में भाग लिया था।

    Hero Image
    ज्योति की केरल यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार ने उठाया था। (फाइल फोटो)

    एएनआई, तिरुवनंतपुरम। हरियाणा की 33 साल की मशहूर व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    हैरतअंगेज बात ये है कि ज्योति को कुछ समय पहले केरल सरकार ने अपने टूरिज़्म प्रमोशन के लिए आधिकारिक तौर पर बुलाया था। एक ताजा RTI में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ज्योति की केरल यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार ने उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTI के मुताबिक, ज्योति ने केरल टूरिज़्म डिपार्टमेंट के एक खास कैंपेन का हिस्सा बनकर राज्य का दौरा किया था।

    इस कैंपेन का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की मदद से केरल को डिजिटल दुनिया में एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर पेश करना था। ज्योति की यात्रा, ठहरने और इटिनरेरी का सारा खर्च सरकार ने वहन किया।

    इन इलाकों में गई थी ज्योति

    ज्योति ने 2024 से 2025 के बीच कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार जैसे खूबसूरत इलाकों की सैर की थी। ये सब कुछ केरल सरकार के इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के तहत हुआ, जिसमें ज्योति के साथ कई और डिजिटल क्रिएटर्स भी शामिल थे। इस दौरान ज्योति ने अपनी व्लॉगिंग के जरिए केरल की खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश किया।

    बीते महीनों ज्योति पर आरोप लगे कि वह कई बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी थीं और वहां की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों, खासकर पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारियों से उनके रिश्ते थे। इनमें से एक अधिकारी को भारत ने बाद में देश से निकाल दिया।

    ज्योति और भारत विरोधी एजेंटों का फैला हुआ जाल

    ज्योति उन 12 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक बड़े जासूसी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। इस नेटवर्क पर आरोप है कि ये भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टारगेट करके खुफिया जानकारी जुटा रहा था। ज्योति का यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' भी जांच के दायरे में है।

    यह भी पढ़ें: 'मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव ने अच्छा काम किया, लेकिन...', बढ़ती गरीबी पर और क्या बोले नितिन गडकरी?