Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 'आवाज नीचे... होशियार ना बनो', पुलिस पर चिल्लाते दिखे शरद पवार के पोते; किस बात पर नाराज हुए रोहित पवार?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:46 PM (IST)

    महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को विधानसभा परिसर में हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है। एनसीपी नेता रोहित पवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना तब हुई जब रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड एक हिरासत में लिए गए समर्थक से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

    Hero Image
    महाराष्ट्र पुलिस पर भड़के एनसीपी नेता रोहित पवार। (फोटो- वीडियोग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी पारा हाई है। भाषा विवाद से शुरू हुई राजनीति से पूरे देश में सियासी हलचल बढ़ गई है। इन सब के बीच गुरुवार को महाराष्ट्र की असेंबली परिसर में जमकर उठापटक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अगले दिन एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शरद पवार के पोते और एनसीपी नेता रोहित पवार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बहस कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य में और सियासी उबाल देखने को मिल सकता है।

    पुलिसकर्मियों को फटकारते नजर आए रोहित

    सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एनसीपी नेता रोहित एक पुलिसकर्मी को फटकारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि वह इस दौरान पुलिसकर्मी को आवाज नीचे रखने की नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है, जब रोहित पवार और उनकी पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड हिरासत में लिए गए एक समर्थक से मिलने के लिए मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान रोहित पुलिसकर्मी पर भड़क गए।

    'आवाज नीचे रखने की दे दी नसीहत'

    वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित पवार ने पुलसकर्मी से मराठी में कहा कि आवाज नीचे रखे, अपनी आवाज नीचे रखो। अगर तुमने हाथ उठाया, तो मैं तुम्हें सबक सिखा दूंगा।

    इसके साथ ही उन्होंने पुलिकर्मियों को उंगली दिखाते हुए कहा कि होशियार मत बनो। वहीं, इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    गौरतलब है कि इस वीडियो को महाराष्ट्र के एनसीपी (शरद पवार) के सोशल मीडिया प्रभारी योगेश सावंत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि अगर आप हमारे कार्यकर्ता को बिना वजह परेशान करें, तो रोहित दादा और जितेंद्र आव्हाड जी लड़ने के लिए तैयार हैं। आप हमें दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करें, तो आपको इसी तरह जवाब मिलेगा।

    समझिए क्या है पूरा मामला?

    उल्लेखनीय है कि शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड गुरुवार को महाराष्ट्र की असेंबली परिसर में हुई हिंसा के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे। गुरुवार को बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और आव्हाड के समर्थकों के बीच परिसर में अंदर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की से लात घूंसे भी चले। इसके ठीक बाद आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनसे मिलने के लिए जितेंद्र थाने पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: 'ये अंदर की बात है', भाजपा के साथ आने की अटकलों पर बोले उद्धव ठाकरे; फडणवीस ने भी दिया बड़ा बयान