Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये अंदर की बात है', भाजपा के साथ आने की अटकलों पर बोले उद्धव ठाकरे; फडणवीस ने भी दिया बड़ा बयान

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:32 PM (IST)

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक प्रस्ताव पर उद्धव ठाकरे की हालिया टिप्पणी ने अटकलों को फिर से हवा दे दी है। फडणवीस ने विधानपरिषद में उद्धव को 2029 तक विपक्ष में न आने और भाजपा के साथ आने का प्रस्ताव दिया था जिसे उद्धव ने पहले मजाक बताया था।

    Hero Image
    उद्धव के फिर से भाजपा के साथ गठबंधन में आने की चर्चा (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ऑफर पर अब उद्धव ठाकरे के हालिया बयान ने कयासों को नए सिरे से हवा दे दी है। उद्धव ठाकरे से जब पत्रकारों ने फडणवीस के ऑफर पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये अंदर की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल विधानपरिषद में एक फेयरवेल कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा था कि उद्धव जी, 2029 तक को हम विपक्ष में नहीं आने वाले हैं। आप विचार कीजिए और हमारी तरफ आ जाइए। इस बयान के बाद कयास लगने लगे थे कि उद्धव फिर से भाजपा के साथ गठबंधन में आ सकते हैं।

    उद्धव ने बयान को बताया मजाक

    हालांकि बाद में उद्धव ने इस बयान को महज एक मजाक बताया था और कहा था कि इसे केवल मजाक की तरह ही लिया जाना चाहिए। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और इन तस्वीरों से एक बार फिर कयासों को बल मिला।

    लेकिन उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने इसके बाद कहा था कि उद्धव ने हाल के दिनों में चर्चा में रहे मराठी भाषा के मुद्दे पर चर्चा के लिए फडणवीस से मुलाकात की थी। शुक्रवार को जब उद्धव पत्रकारों से मुखातिब हुए, तो उसे फडणवीस के ऑफर के बारे में पूछा गया।

    इस पर उद्धव ने कहा कि 'आपसे बात करने से पहले मैं प्रिंट मीडिया से बात की थी। मैंने चड्डी बनियान गिरोह के बारे में बात की थी। चड्डी बनियान का भी एक विज्ञापन होता है - ये अंदर की बात है।' हालांकि उद्धव ठाकरे ने यहां चड्डी बनियान का जिक्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की एक टिप्पणी को लेकर किया था।

    फडणवीस बोले- चुटकुले गंभीरता से मत लीजिए

    वडेट्टीवार ने कहा था कि सत्तारूढ़ दल का अपना चड्डी बनियान गिरोह है, जो चीजें उनके मुताबिक नहीं होने पर हिंसा का सहारा लेता है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ने भाजपा से रिश्ता तोड़ दिया था।

    लेकिन बाद में उनकी पार्टी में दो फाड़ हो गई थी और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की भाजपा में वापसी करा दी थी। वहीं फडणवीस ने भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप चुटकुलों को गंभीरता से मत लीजिए। उद्धव ने भी कहा है कि यह हल्के-फुल्के अंदाज में कहा गया था।

    यह भी पढ़ें- अखाड़ा बन गया महाराष्ट्र का विधानभवन, भाजपा और पवार गुट के समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल