Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में एसएसटी का बड़ा एक्शन, गाड़ी से 5.55 करोड़ रुपये कैश किया जब्त

    By Agency Edited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 16 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के ठाणे जिले से स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने ठाणे जिले में एक वाहन से करीब 5.55 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नकदी की जांच की गई और बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया।

    Hero Image
    एसएसटी ने गाड़ी से 5.55 करोड़ रुपये कैश किया जब्त (प्रतीकात्मत तस्वीर)

    पीटीआई, ठाणे। Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी। चुनाव पूरी तरीके से पारदर्शी हो, इसको देखते हुए चुनाव आयोग लगातार सख्ती बरत रहा है। इस बीच चुनाव आयोग की एक स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक वाहन से 5.55 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतने पैसे कहां जा रहे थे नहीं मिली जानकारी

    इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी विश्वास गूजर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी टीम सुबह शिलफाटा क्षेत्र में तैनात थी। इसी दौरान टीम के अधिकारियों ने एक वाहन को रोका और उसमें 5.55 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। वहीं, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सवार लोग इतनी बड़ी रकम लेकर कहां जा रहे थे इस बात को बताने में वे असफल रहे। कैश के विवरण से संबंधित कोई कागजात भी उनके पास नहीं मिला।

    संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया, "चूंकि यह राशि 10 लाख रुपये की स्वीकार्य सीमा से अधिक थी, इसलिए मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को भेज दिया गया।" उन्होंने आगे कहा,"एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नकदी की जांच की गई और बाद में आयकर विभाग के अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया। धन के स्रोत का पता लगाने और इसके इच्छित उपयोग का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।"

    एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता

    गौरतलब है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होने को है। इससे पहले प्रवर्तन एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ में स्थैतिक निगरानी दल, उड़न दस्तों और अन्य निगरानी इकाइयों ने बेहिसाब धन, शराब और अन्य प्रलोभनों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की जांच तेज कर दी है।

    यह भी पढ़ें: 

    Kolkata: 40 साल में पहली बार 5 घंटों के लिए बंद रहेगा हावड़ा ब्रिज, जानिए इसके पीछे की वजह

    बेंगलुरु में ऑटो चालक को महिला ने दी गाली; आरोप- एक साथ 2 ऑटो किए बुक, एक को कैंसिल करके दूसरे पर बैठी

    comedy show banner
    comedy show banner