Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में ऑटो चालक को महिला ने दी गाली; आरोप- एक साथ 2 ऑटो किए बुक, एक को कैंसिल करके दूसरे पर बैठी

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:15 PM (IST)

    बेंगलुरु में ऑटो कैंसिल करने पर हंगामा हो गया। एक ऑटो चालक ने महिला यात्री पर एक साथ दो ऑटो बुक करने का आरोप लगाया। हालांकि महिला यात्री ने इससे इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि अलग-अलग एप पर सिर्फ कीमत देखी थी। दो ऑटो बुक नहीं किए थे। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    वायरल वीडियो से ली गई स्क्रीनशॉट तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला यात्री और ऑटो रिक्शा चालक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले भी बेंगलुरु में ऑटो रिक्शा से जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में महिला यात्री एक ऑटो रिक्शा चालक से भिड़ती दिख रही है। दरअसल, सारा विवाद ऑटो बुक करने को लेकर हुआ है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि कृपया अपना संपर्क नंबर डीएम करें और घटनास्थल की जानकारी दें।

    क्या है पूरा मामला?

    वायरल वीडियो में एक महिला यात्री एक ऑटो में बैठी है। इसी दौरान वहां दूसरा ऑटो चालक पहुंच जाता है। चालक का आरोप है कि महिला ने एक साथ दो ऑटो बुक किए। बाद में एक को रद कर दिया और दूसरे ऑटो पर बैठ गई। हालांकि महिला यात्री का साफ कहना था कि उसने एक साथ दो ऑटो बुक नहीं किए हैं। उसने सिर्फ किराया देखा था। थोड़ी ही देर में बहस बढ़ जाती है। चालक ने कहा कि आप एक साथ दो ऑटो कैसे बुक कर सकती हैं? मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। अब आपने मेरी बुकिंग रद करके दूसरे ऑटो में बैठ गई हैं। ऑटो चालकों के साथ क्या कर रही हैं?

    अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल

    ऑटो चालक ने जब महिला से पूछा कि कॉल किसने की थी तो वह कहती है कि हमने नहीं की थी। यह एप की समस्या है। महिला फोन पर किसी को यह भी बताती है कि ऑटो चालक उसे परेशान कर रहा है। बहस बढ़ने पर महिला एकदम भड़क जाती है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगती है। महिला ऑटो की फोटो भी खींचती है।

    पहले भी सामने आ चुका झगड़े का मामला

    सितंबर महीने में भी बेंगलुरु में एक ऑटो चालक का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना में ऑटो राइड कैंसिल करने पर चालक ने महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी। इस मामले में भी महिला ने दो ऑटो बुक किए थे। एक ऑटो पहले पहुंच गया। इसके बाद महिला ने दूसरे ऑटो को रद कर दिया था। इससे खफा ऑटो चालक ने महिला का पीछा किया और उसके साथ बदसलूकी। वीडियो बनाने पर ऑटो चालक और भड़क गया। महिला ने आरोप लगाया था कि ऑटो चालक ने चप्पल से पीटने की धमकी दी। उसने थप्पड़ भी मारा।

    यह भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिका को भेजा संदेश, बताया ट्रंप की हत्या का क्या है प्लान? एलन मस्क के साथ गुपचुप बैठक की चर्चा

    यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

    comedy show banner
    comedy show banner